
'23 लाख में से कितने स्टूडेंट्स ने एग्जाम सेंटर बदले?', SC ने NTA से पूछे तीखे सवाल
AajTak
NEET यूजी पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई चल रही है. मुख्य न्यायाधीश ने एनटीए और याचिकाकर्ताओं से पेपर लीक और टॉपर्स को लेकर कई सवाल किए हैं.
नीट परीक्षा पपेर लीक विवाद में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई चल रही है. चीफ जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच आज 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है. इन याचिकाओं में परीक्षा रद्द करना, दोबारा परीक्षा कराना और NEET-UG 2024 के संचालन में कथित गड़बड़ियों की जांच करना है.
सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायधीश ने पेपर लीक मामले में एनटीए और याचिकाकर्ताओं से कई सवाल किए और अपनी बात भी रखी. सीजेआई ने कहा कि मामले में जल्दबाज़ी की जरूरत है, पूरे देश में छात्र इस मामले में फैसले का इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं सुनवाई के दौरान सीजेआई क्या कुछ कह रहे हैं.
हमें संतुष्ट करिए कि पेपर लीक बड़े पैमाने पर हुआ है- CJI
सीनियर एडवोकेट हुड्डा ने शुरुआत में कहा कि सीबीआई को अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करनी थी, हमें लगा कि यह दाखिल की जाएगी और हमें दी जाएगी. इसपर मुख्य न्यायधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि 'मुझे गलत मत समझिए. मैं पूरी तरह पारदर्शिता के पक्ष में हूं, यह कोई सीलबंद लिफाफा प्रक्रिया नहीं है लेकिन जांच चल रही है. अगर यह खुलासा हो जाता है, तो इससे जांच प्रभावित हो सकती है. लोगों को परेशानी हो सकती है'. CJI ने याचिकाकर्ता को आगे कहा कि 'आप हमें संतुष्ट करिये कि पेपर लीक बड़े पैमाने पर हुआ है और परीक्षा रद्द होनी चाहिए. दूसरा इस मामले में जांच की दिशा क्या होना चाहिए वो भी हमें बताएं'.
सीजेआई ने पूछा कि याचिकाकर्ताओं में कितने छात्र शामिल हैं. एनटीए ने कहा कि 1,08,000 के दायरे में न आने वाले 131 छात्र दोबारा परीक्षा चाहते हैं, जबकि 1,08,000 के दायरे में आने वाले 254 छात्र दोबारा परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. इसपर सीनियर वकील ने कहा, कि 1 लाख आठ हजार के दायरे में आने वाले कुछ छात्र भी न्यायालय के समक्ष हैं, क्योंकि वे सरकारी सीटें चाहते हैं. CJI ने आगे पूछा कि इस मामले में सबसे कम अंक पाने वाले छात्र जो सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता हैं उनके मार्क्स कितने हैं? याचिकाकर्ता ने कहा कि अगर आप 164 अंक लाते हैं तो आप पास हो जाते हो, लेकिन एडमिशन सीट के हिसाब से मिलती है.
री-एग्जाम को लेकर क्या बोले सीजेआई?

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










