
2025 Yamaha Aerox: स्पोर्टी लुक... स्मार्ट फीचर्स! नए अवतार में लॉन्च हुआ ये धांसू स्कूटर, कीमत है इतनी
AajTak
2025 Yamaha Aerox 155 को कंपनी ने नए कलर ऑप्शन और ग्राफिक्स के साथ अपग्रेड कर के लॉन्च किया है. ख़ास बात ये है कि नए इंजन और फीचर अपडेट के बावजूद कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है.
2025 Yamaha Aerox 155 launched: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने अपने मशहूर Aerox 155 स्कूटर को अपडेट कर बाजार में उतारा है. इस स्कूटर में इंजन अपडेट के अलावा कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर बनाते हैं. नए कलर और ग्रॉफिक्स से अपडेट किए गए इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,50,130 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
लुक और डिज़ाइन की बात करें तो पिछले मॉडल के तुलना में ज्यादा बदलाव न करते हुए कंपनी ने सिर्फ नए कलर और ग्राफिक्स को शामिल किया है. लेकिन अच्छी बात ये है कि इन अपडेट के बावजूद कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया है. ये स्कूटर दो वेरिएंट में आता है, जिसमें स्टैंडर्ड और एस वेरिएंट शामिल है. इनकी कीमत क्रमश: 1,50,130 रुपये और 1,53,430 रुपये है. आइये जानें इस स्कूटर के पावर और परफॉर्मेंस के बारे में-
इस स्कूटर को नए सरकारी मानकों के अनुसार अपग्रेड किया गया है . इस स्कूटर में 155 सीसी की क्षमता के सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. जिसे कंपनी ने नए OBD-2B उत्सर्जन स्टैंडर्ड के अनुसार अपग्रेड किया है. ये इंजन 14.75 बीएचपी की पावर और 13.9 न्यूटन मीटर (nm) का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा स्कूटर को 14 इंच के व्हील्स और डुअल स्प्रिंग्स सस्पेंशन के साथ उतारा गया है.
नए अपग्रेड के साथ लॉन्च किए गए स्कूटर को कंपनी ने कुछ नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. इसके 'S' वर्जन को आइस फ्लूओ वर्मीलियन कलर में पेश किया गया है, जिसने पिछले मॉडल में मिल रहे ग्रे वर्मीलियन कलर को रिप्लेस किया है. इसके अलावा पहले से मौजूद रेसिंग ब्लू कलर ऑप्शन को बरकरार रखा गया है लेकिन इसके ग्रॉफिक्स में भी मामूली बदलाव किया गया है. स्टैंडर्ड मॉडल पहले की ही तरह मैटेलिक ब्लैक पेंट-स्कीम में उपलब्ध है.
इस स्कूटर में कंपनी ने एडवांस फीचर्स को शामिल किया है. इसमें LED हेडलाइट के साथ LED पोजीशन लैंप्स, LED टेललाइट, ब्लूटूथ से लैश इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , मल्टीफंक्शन की (Key), ऑटोमैटिक स्टार्ट और स्टॉप सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन, सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इसके अलावा S वेरिएंट को भी स्मार्ट की (key) के साथ मार्केट में उतरा गया है.
स्टाइलिश स्पोर्टी लुक और एडवांस फीचर्स से लैस ये स्कूटर आमतौर पर 40 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेत देता है. हालांकि स्कूटर का माइलेज रोड कंडिशन और ड्राइविंग स्टाइल पर भी निर्भर करता है, जो रियल वर्ल्ड में भिन्न हो सकता है. बाजार में इसका मुकाबला सुजुकी बर्गमैन जैसे मॉडलों से है.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











