
20 हजार रुपये से कम कीमत में लैपटॉप! भारत में आज लॉन्च होगा JioBook, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
AajTak
Reliance भारत में आज अपना सस्ता नेक्स्ट जनरेशन JioBook लैपटॉप लॉन्च करेगा. यह लैपटॉप लाइटवेट होने के साथ-साथ कई दमदार फीचर्स के साथ दस्तक देगा. इसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है. अक्टूबर 2022 में फर्स्ट जनरेशन जियोबुक लैपटॉप पेश किया जा चुका है. बताते चलें कि जियो ने हाल ही में 999 रुपये वाले 4G Phone लॉन्च किया था.
Reliance भारत में आज अपना नया और सस्ता लैपटॉप लॉन्च करने जा रहा है. इसका नाम second-gen JioBook होगा. इसकी लॉन्चिंग को लेकर पहले ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है. अपकमिंग जियोबुक के बारे में बताया है कि यह एक एडवांस और लाइटवेट लैपटॉप रहा है. इस लैपटॉप को लेकर अभी तक कई फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत सामने आ चुकी हैं.
बताते चलें कि रिलायंस जियो अक्टूबर 2022 में एक जियोबुक लैपटॉप को लॉन्च किया जा चुका है. अपकमिंग लैपटॉप को लेकर अभी तक कई स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं. JioBook (2023) में एक octa-core प्रोसेसर दिया गया है, जो परफोर्मेंस को बेहतर करने में मददगार साबित होगा.
हाईलाइट्स की बात करें तो Amazon का यह लैपटॉप लाइटवेट डिजाइन के साथ दस्तक देगा, जिसका वजन करीब 990 ग्राम हो सकता है. यह पुराने वर्जन Jiobook की तुलना में काफी हल्का हो सकता है, अक्टूबर में लॉन्च हो चुके लैपटॉप का वजन 1.2 किलोग्राम है. वजन कम होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपमिंग डिवाइस ज्यादा पोर्टेबल और स्लिम हो सकता है.
JioBook (2023) में यूजर्स को बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस देने के लिए फुल डे बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता है. इसमें यूजर्स को बेहतर प्रोडक्टिविटी फीचर और एंटरटेनमेंट का फुल एक्सपीरियंस मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः JioBook: कीमत से लेकर लॉन्च डेट तक, जियो के सस्ते लैपटॉप के बार में सब कुछ
जियोबुक लैपटॉप में यूजर्स को 4जी सपोर्ट का फीचर मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स लैपटॉप में आसानी से इंटरनेट का एक्सेस कर पाएगा. साथ ही वीडियो कॉल आदि का भी एक्सपीरियंस कर सकेगा.

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.












