
हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले विंग कमांडर पृथ्वी सिंह पंचतत्व में विलीन
AajTak
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter crash) में देश ने 13 जांबाजों को खोया है. हादसे में आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान ने भी जान गंवाई. शनिवार को दोपहर में वायुसेना के विमान से उनका पार्थिव शरीर आगरा के सरन नगर (न्यू आगरा) स्थित उनके घर पर ले जाया गया.
आगरा के सरन नगर की शनिवार की सुबह सामान्य दिनों से अलहदा थी. भोर होने से पहले ही लोगों का हुजूम उमड़ने लगा था. सभी लोग ताजनगरी के जांबाज सपूत विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के अंतिम दर्शन कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते थे. लोगों की जुबां पर एक ही जयघोष था आगरा का लाल अमर रहे, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह अमर रहे. बता दें कि विंग कमांडर पृथ्वी सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गया. बेटे ने पिता पृथ्वी सिंह को मुखाग्नि दी.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












