
हापुड़ फैक्ट्री ब्लास्ट: 10 Km तक धमाके की आवाज, मौत का मंजर देख सिहर उठे लोग
AajTak
Hapur Factory Blast: फैक्ट्री में धमाका इतना तेज था कि आसपास की कई फैक्ट्रियों की छतें उड़ गईं. यही नहीं, 10 किलोमीटर तक के एरिया में धमाके की आवाज सुनाई दी. संभावना जताई जा रही है कि इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली फैक्ट्री में चोरी-छिपे कोई विस्फोटक सामान तैयार किया जा रहा था.
यूपी के हापुड़ जिले स्थित धौलाना इंडस्ट्रियल एरिया में हुए ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य घायल हो गए. फैक्ट्री में हुए विस्फोट के सीसीटीवी फुटेज में इस हादसे की भयावहता को देखा जा सकता है. विस्फोट इतना जोरदार था कि कारखाने की टीनशेड के साथ मजदूरों के शरीर के चिथड़े तक उड़ गए.
शनिवार दोपहर 3 बजे उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल अथॉरिटी इलाके की खिलौना बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक जबरदस्त ब्लास्ट हो गया और आग लग गई. धमाका इतनी तेज था कि 10 किलोमीटर दूर तक आवाज सुनी गई.
फैक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में धमाके से फैक्ट्री का टीनशेड उड़ते देखा जा सकता है. टीनशेड के टुकड़ों के साथ ही संभवत: इंसानी शरीर के भी कुछ टुकड़े ऊपर से नीचे की ओर गिरते दिखाई देते हैं. आसपास के लोग सिहर उठते हैं और भागते हुए दिखते हैं. तेज आवाज के साथ दीवार के परखच्चे भी उड़ गए.
टूटी दीवार से बाहर निकले मजदूर
हादसाग्रस्त फैक्ट्री से कुछ घायल मजदूरों ने निकलने की भी कोशिश की और लोग पीछे की ओर से टूटी दीवार से बाहर निकलने लगे. वहीं, उधर अंदर धधकती आग में आधा दर्जन मजदूर जलकर मर गए. धमाका और चीख पुकार सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े भी थे, लेकिन तब तक कई लोग जल चुके थे.
टूटी दीवार से जलते हुए भागे मजदूर बाहर से बंद फैक्ट्री के अंदर धमाके के बाद आग लगने से झुलसे कई लोग टूटी दीवारों से जैसे-तैसे जान बचाकर बाहर निकले और बदहवास हालत में जमीन पर गिर पड़े. मौत और बेबसी का ऐसा मंजर देख बाहर मदद के लिए आए लोगों की रूह कांप उठी.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












