
स्टिंग ऑपरेशन बेटी बचाओ पार्ट-3: हिडन कैमरा और प्रेग्नेंट लेडी की एक्टिंग... भ्रूण हत्या करने वाले रैकेट को आजतक ने ऐसे कर दिया एक्सपोज
AajTak
सिर्फ सूचना से ही इन रैकेट्स का पर्दाफाश नहीं हो जाता. अक्सर कुछ ही घंटों में ऐसे रैकेट अपना काम बदल लेते हैं. किसी फार्महाउस, किसी क्लिनिक या फिर किसी निजी घर में इनका सेटअप होता है, जिसे हटाने में इन्हें ज्यादा वक्त नहीं लगता. तकनीक ने ऐसे रैकेट्स को बहुत सक्रिय और अनट्रेसेबल बना दिया है.
आपने आज तक के स्टिंग ऑपरेशन 'द वैनिशिंग डॉटर्स' के दूसरे पार्ट में पढ़ा था कि कैसे हरियाणा में जन्म से पहले लिंग परीक्षण और गर्भपात एक फलता-फूलता अवैध धंधा बन गया है. सरकारों ने इसे रोकने के लिए सख्त नियम-कानून तो बनाए हैं, लेकिन जिन्हें इसे धरातल पर लागू करना है उनकी इस रैकेट के साथ सांठगांठ है. पेश है इस स्टिंग ऑपरेशन का तीसरा पार्ट...
बिचौलियों का पता लगाने और पीसी-पीएनडीटी (Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques Act 1994) अधिनियम के तहत आरोपी व्यक्तियों से बातचीत करने के बीच, मैंने स्टिंग ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों के साथ समय बिताया. ये कोई आम पुलिस टीम नहीं है. ये पेशे से डॉक्टर हैं और भारत में अवैध लिंग परीक्षण इंडस्ट्री चलाने वालों से निपटने के लिए कानून को लागू करने की जिम्मेदारी इनके कंधों पर है. हालांकि, अब वे छापेमारी करने में भी कुशल हो गए हैं.
वे मुखबिरों के एक नेटवर्क की सहायता से काम करते हैं. मुखबिर उन स्थानों की पहचान करते हैं जहां पीसी-पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है और इसकी जानकारी इस लॉ एंफोर्समेंट टीम को देते हैं. इन मुखबिरों को प्रत्येक सफल भंडाफोड़ के लिए 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाता है. लेकिन सिर्फ सूचना से ही इन रैकेट्स का पर्दाफाश नहीं हो जाता. अक्सर कुछ ही घंटों में ऐसे रैकेट अपना काम बदल लेते हैं. किसी फार्महाउस, किसी क्लिनिक या फिर किसी निजी घर में इनका सेटअप होता है, जिसे हटाने में इन्हें ज्यादा वक्त नहीं लगता. तकनीक ने ऐसे रैकेट्स को बहुत सक्रिय और अनट्रेसेबल बना दिया है.
यह भी पढ़ें: 'बेटी बचाओ ऑपरेशन' पार्ट 1: हरियाणा में 2 लाख में 'बेटी मिटाओ'! कन्या भ्रूण हत्या पर आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में बड़ा खुलासा
वे शायद ही कभी निश्चित स्थानों का उपयोग करते हैं, तथा उनके पास आने वाले मरीजों को लगभग हमेशा विश्वसनीय संपर्कों के माध्यम से होकर आना पड़ता है. इस तरह के रैकेट्स का स्टिंग करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है एक ऐसी महिला जो कम से कम चार महीने की गर्भवती हो और हिडेन कैमरे के साथ सबकुछ रिकॉर्ड करते हुए लिंग परीक्षण कराने को तैयार हो. यह भूमिका व्यक्तिगत जोखिम से भरी है और इसके लिए सरकार से 25,000 रुपये का मामूली पारिश्रमिक मिलता है. ऐसी किसी महिला को ढूंढ़ना सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है. कई मामलों में, अधिकारी व्यक्तिगत संपर्कों पर निर्भर रहते हैं. ऐसी कुछ महिलाओं को अपराधियों को बचाने की कोशिश करने वाले ग्रामीणों के हमलों का भी सामना करना पड़ा है. मार्च 2025 तक हरियाणा ने 1,248 से ज्यादा ऐसे छापों पर लगभग 6 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. फिर भी ठगर अभी कठिन है. नौकरशाही की बाधाओं, स्थानीय शत्रुता और अंतर-राज्यीय अधिकार क्षेत्र संबंधी जटिलताएं ऐसे रेड में कठिनाई लाती हैं. इन चुनौतियों को प्रत्यक्ष रूप से समझने के लिए, मैंने एक वास्तविक पीसी-पीएनडीटी रेड में अंडरकवर महिला बनने का निर्णय लिया.
रेड डालने की प्लानिंग मेरा अनुरोध हिसार जिले के पीसी-पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ प्रभु दयाल ने स्वीकार कर लिया. उन्हें घरों में कथित रूप से अवैध लिंग परीक्षण करने वाले एक अपंजीकृत सेटअप पर होने वाले ऑपरेशन के लिए अंडरकवर महिला की आवश्यकता थी. 17 मार्च को कैथल के पास ऑपरेशन होना था. डॉ. दयाल ने सुझाव दिया कि मैं एक डमी गर्भवती महिला के रूप में हिसार से एक वास्तविक गर्भवती पुलिस सब-इंस्पेक्टर के साथ जाऊं, जो डिकॉय 1 (अंडरकवर महिला) के रूप में काम करेगी. मुखबिर ने संकेत दिया था कि संदिग्ध लोग एक साथ दो या उससे ज्यादा महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करना पसंद करते हैं. मेरे शरीर के आकार और वजन के कारण, डॉ. दयाल को लगा कि मैं गर्भवती महिला के तौर पर आसानी से पास हो सकती हूं. ऑपरेशन की तारीख अब 20 मार्च तय की गई. हमें सुबह 8 बजे अंबाला पहुंचना था, जहां से ऑपरेशन आगे बढ़ना था.

'प्रधानमंत्री ओमान में, राहुल जर्मनी... दिल्ली बनी गैस चैंबर', प्रदूषण पर केजरीवाल ने दिया ये चैलेंज
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिगड़ते प्रदूषण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजधानी गैस चैंबर बन चुकी है, लेकिन केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों बेपरवाह हैं. उन्होंने बीजेपी को प्रदूषण पर डिबेट करने का चैलेंज दिया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को सख्त कर दिया है. हिजाब विवाद के बाद मिली खुफिया जानकारी में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मुख्यमंत्री को नुकसान पहुंचाने की आशंका जताई गई है. सुरक्षा समीक्षा के बाद स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (SSG) के घेरे को मजबूत किया गया है और सोशल मीडिया समेत सभी स्तरों पर निगरानी बढ़ाई गई है.

जम्मू के मिनी टाउनशिप में दुकान नहीं मिलने से नाराज एक व्यक्ति ने टेलीकॉम टावर पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. सालों से कार में सामान बेचने वाले व्यक्ति को आवंटन सूची से बाहर रखा गया था. पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया. डिप्टी कमिश्नर ने मामले पर विचार का भरोसा दिया जिसके बाद प्रदर्शन करने वाला व्यक्ति शांत हुआ.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में कर्ज चुकाने के लिए किडनी बेचने का दावा करने वाले किसान रोशन कुदे की मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि उसके पास केवल एक किडनी है. मामले में छह साहूकार गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस मानव अंग तस्करी और अवैध कर्ज वसूली के एंगल से जांच कर रही है. दावे के मुताबिक इस किसान ने साहूकारों से 50 हजार का कर्ज लिया था जो ब्याज के साथ बढ़कर 74 लाख रुपये तक पहुंच गया.

सुप्रीम कोर्ट ने बोतलबंद पानी की गुणवत्ता से जुड़ी जनहित याचिका की सुनवाई से इनकार कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि देश में पीने के पानी की उपलब्धता प्राथमिकता है और बोतलबंद पानी के मानकों पर विचार करने के लिए सक्षम प्राधिकरण मौजूद है। याचिका में बोतलबंद पानी के पुराने मानकों और प्लास्टिक से रिसने वाले रसायनों के स्वास्थ्य प्रभावों को लेकर चिंता जताई गई थी। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को संबंधित प्राधिकरण के समक्ष अपनी बात रखने की सलाह दी।








