
स्कूल में ही फातिमा को दिल दे बैठीं अदीला, लेस्बियन कपल का फोटोशूट वायरल
AajTak
एक भारतीय लेस्बियन कपल की कहानी सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. फातिमा नूरा को अदीला नासरीन से सऊदी अरब में पढ़ाई के दौरान प्यार हो गया था. कपल साथ रहना चाहता था लेकिन परिवारवालों पूरी तरह से इसके खिलाफ थे. आखिर में फातिमा के साथ रहने के लिए आदीला को कोर्ट तक का चक्कर काटना पड़ा.
सोशल मीडिया पर एक लेस्बियन कपल फातिमा नूरा और अदीला नासरीन की फोटोज वायरल हो रही है. उन्होंने हाल ही में एक वेडिंग फोटोशूट करवाया था. इसमें कपल लहंगे में नजर आता है. फोटो में वह दोनों एक-दूसरे को फूल माला पहनाते भी दिखती हैं.
फातिमा और अदीला की कहानी संघर्षों भरी रही है. उन दोनों को अपना प्यार पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. यहां तक कि उन्हें कोर्ट तक का चक्कर काटना पड़ा.
कपल मूलरूप से केरल का रहनेवाला है. आदिला, 12वीं क्लास में पढ़ाई के दौरान ही फातिमा की दीवानी हो गई थीं. वे दोनों तब सऊदी अरब में पढ़ रही थीं.
इसके बाद वे दोनों वापस इंडिया आ गईं. यहां दोनों ने डिग्री की पढ़ाई पूरी की. कोविड के दौरान फातिमा के पैरेंट्स उसे वापस सऊदी ले गए. और वहीं पर फातिमा को उनकी प्रेम कहानी के बारे में पता चल गया. दोनों के परिवारवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. इसके बाद उन दोनों को मेंटली और फिजिकली बहुत टॉर्चर किया गया. यहां तक परिवार वालों ने उनके लिए दुल्हा ढूंढना भी शुरू कर दिया था.
लेकिन इतनी सितम का भी उनके प्यार पर बिल्कुल असर नहीं पड़ा. कपल ने फैसला किया कि पढ़ाई खत्म करने के बाद वे दोनों साथ रहेंगे. दोनों को चेन्नई में जॉब भी मिल गई. लेकिन परिवार वाले इस रिलेशनशिप को मंजूरी देने को तैयार नहीं थे.
आखिरकार, 19 मई को फातिमा और अदीला अपने-अपने घर से फरार हो गईं और LGBTQIA+ वेलफेयर सेंटर में जाकर आसरा ले लिया. यहां उनके परिवार वाले भी पहुंच गए. और बहुत हंगामे के बाद दोनों लड़कियों को वहां से ले गए.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











