
सुबह उठते ही भूलकर भी ना देखें ये चीजें, पूरा दिन हो सकता है खराब
AajTak
दिन की बेहतर शुरुआत के लिए कुछ नियम बनाने जरूरी होते हैं. अगर इन नियमों का पालन किया जाए तो व्यक्ति के जीवन में सफलता और खुशहाली बनी रहती है. वहीं इन नियमों का पालन ना करने पर मुनष्य का जीवन चिंताओं से घिर जाता है. आइए जानते हैं पंडित कमल नंदलाल से कि वास्तु के अनुसार, वो कौन से काम हैं, जो सुबह उठकर नहीं करने चाहिए.
दिन की बेहतर शुरुआत के लिए कुछ नियम बनाने जरूरी होते हैं. अगर इन नियमों का पालन किया जाए तो व्यक्ति के जीवन में सफलता और खुशहाली बनी रहती है. वहीं, इन नियमों का पालन न करने पर मुनष्य का जीवन चिंताओं से घिर जाता है. आइए जानते हैं पंडित कमल नंदलाल से कि वास्तु के अनुसार, वो कौन से काम हैं, जो सुबह उठकर नहीं करने चाहिए. पंडित कमल नंदलाल कहते हैं कि सुबह-सुबह ऊर्जा का स्तर सर्वाधिक होता है. आमतौर पर लोग अपनी दैनिक दिनचर्या में कई छोटी-छोटी गलतियां करते हैं. कुछ लोग सुबह उठते ही उबासी लेने लगते हैं. कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें सुबह उठते ही आइने में अपना चेहरा देखना बेहद पसंद है. इसके अलावा, कई घरों में हिंसक पशु या जंगली जानवरों की पेंटिंग लगी हुई होती है, जिस पर सुबह उठते ही घर में रहने वाले लोगों की नजर पड़ती है. बच्चों को कार्टून बहुत पसंद होते हैं. इस कारण कुछ लोग बच्चों के कमरे में बंदर या टॉम एंड जेरी या मिकी एंड डोनाल्ड की तस्वीर लगा देते हैं.
भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











