
'सिर खुजाने' का जुर्माना 33 हजार रुपये? शख्स के पास आया ऐसा चालान, कोर्ट में मामला
AajTak
एक डच व्यक्ति टिम पर गाड़ी चलाते हुए 380 यूरो ($400 या 33198 रुपये) का जुर्माना लगाया गया. दरअसल सिर खुजाने की गलती के चलते टिम के पास ये अजीब चालान आया था. टिम ने इसपर सवाल उठाए और मामल कोर्ट में है.
कार, बाइक या कोई भी वाहन चलाते हुए लोगों को सड़क नियमों का खास ध्यान रखना होता है. जैसे रेड लाइट क्रॉस न करना, स्पीड को लिमिट में रखना , दुपहिया वाहन पर हेलमेट जरूर लगाना आदि. ये नियम तोड़ने पर फाइन लगता है या चालान कटता है. वहीं आजकल सड़कों पर मैनुअल निगरानी की जगह कैमरे ले चुके हैं और बारीक से बारीक गड़बड़ी को कैच कर ले रहे हैं और चालान भी सीधे फोन नंबर पर भेज दिए जा रहे हैं.
सिर खुजाने का जुर्माना 33198 रुपये इसी तरह हाल में एक डच व्यक्ति टिम पर 380 यूरो ($400 या 33198 रुपये) का जुर्माना लगाया गया. दरअसल एक एआई-संचालित कैमरे ने उसे गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था. वहीं शख्स का दावा है कि वह केवल अपना सिर खुजा रहा था और सिस्टम से गलती हो गई.
पिछले साल नवंबर में, टिम को एक महीने पहले गाड़ी चलाते समय कथित तौर पर अपने मोबाइल फोन पर बात करने के लिए जुर्माना मिला था. वह इससे चौंक गया, क्योंकि उसके हिसाब से उसने गाड़ी चलाते समय अपना फोन इस्तेमाल नहीं किया था.
AI कैमरे से ऐसे हुई गलती
ऐसे में उसने सेंट्रल ज्यूडिशियल कलेक्शन एजेंसी पर कैमरे से ली गई अपनी तस्वीर की जांच करने का फैसला किया. पहली नज़र में, ऐसा लगता है कि टिम वास्तव में अपने फोन पर बात कर रहा है, लेकिन करीब से देखने पर पता चलता है कि वास्तव में उसके हाथ में कुछ भी नहीं है. वह बस अपने सिर के किनारे को खुजला रहा है और एआई कैमरे ने उसके हाथ की स्थिति को फोन पकड़ना समझ लिया. इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि जिस व्यक्ति ने फोटो की जांच की और अपने जुर्माने की पुष्टि की, उसने भी माना कि कैमरे से गलती हुई है.
क्यों गलती करता है पुलिस कैमरा सिस्टम आईटी में काम करने वाले हैंसन मेजे एडिट और विश्लेषण करने वाले एल्गोरिदम बताते हैं. उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव से समझाया कि पुलिस कैमरा सिस्टम, मोनोकैम कैसे काम करता है, और यह गलतियां क्यों कर सकता है. भले ही वह स्वयं मोनोकैम का परीक्षण नहीं कर सके, उन्होंने बताया कि सिस्टम को काम करने के लिए कैसे डिज़ाइन किया गया है और यह गलत पॉजिटिव रिजल्ट क्यों दे सकता है.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










