
संसद की सुरक्षा में सेंध: लखनऊ पहुंची दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट, सागर शर्मा के परिजनों से पूछताछ
AajTak
13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सभी आरोपियों को दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा गया है. इसम मामले की जांच सीआरपीएफ के डीजी की देखरेख में दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट कर रही है. इस यूनिट अलग-अलग टीमें लगातार छापेमारी कर रही है. इसी सिलसिले में एक टीम आरोपी सागर शर्मा के घर लखनऊ पहुंची है.
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सभी आरोपियों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है. सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल की अध्यक्षता में बनी कमेटी की देखरेख में दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट इस मामले की जांच में लगी हुई है. इसी सिलसिले में यूनिट की एक स्पेशल टीम संसद में कलर स्प्रे करने के आरोपी सागर शर्मा के लखनऊ स्थित घर पहुंची है. वहां उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है. सागर जिस जूते में स्प्रे छुपाकर संसद परिसर में लाया था, उसे लखनऊ के आलमबाग के सडाना फुटवियर से खरीदा गया था. पुलिस उस दुकान पर जाकर पूछताछ करने वाली है.
दिल्ली पुलिस का दावा है कि आरोपियों को पहले से पता था कि साधारण जूतों में कलर स्प्रे ले जाना संभव नहीं है. ऐसे में उन्होंने लखनऊ में स्पेशल जूते बनवाने का प्लान बनाया था. इसकी जिम्मेदारी सागर को दी गई थी. उसके द्वारा बनवाए गए जूतों में स्प्रे छुपाकर आरोपी संसद में पहुंचे थे. खास बनावट के जूते होने की वजह से उनके बारे में सुरक्षाकर्मियों को पता नहीं चल पाया और वे चकमा देने में कामयाब रहे. सागर और मनोरंजन संसद की वेल में कूदने के बाद हंगामा करने लगा. सांसदों ने जब घेराबंदी करके उनको पकड़ने की कोशिश की तो जूते से कलर स्प्रे निकालर हवा में उड़ा दिया.
सागर शर्मा के घर से मिली है एक सीक्रेट डायरी
इस सनसनीखेज कांड की बिखरी कड़ियों के सिरों को पकड़कर लखनऊ पहुंची दिल्ली पुलिस को सागर शर्मा के घर से एक सीक्रेट डायरी मिली. पुलिस को यकीन है कि वो डायरी कई रहस्यों को खोल सकती है. साजिश के उलझे हुए तारों को सुलझा भी सकती है. सागर की डायरी के पन्नों को गौर से देखने पर पता चला कि उसके दिल की गहराई में कैसे कैसे अरमान करवटें ले रहे थे. एक पन्ने पर लिखा था, ''घर से विदा लेने का समय आ गया है. एक तरफ डर भी है और दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग भी दहक रही है.' सने जो बात डायरी में बड़ी ही इमानदारी से लिखी वो अपने डर की बात है.
सीक्रेट डायरी में सागर शर्मा ने लिखा है, "काश मैं अपनी स्थिति माता पिता को समझा सकता. मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान रहा. हर पल उम्मीद लगाई है.'' पुलिस के लिए उस डायरी में लिखी इबारत का एक एक हिस्सा साजिश की बिखरी हुई कड़ियों को जोड़ने में मददगार हो सकता है. एक जगह लिखा है, "5 साल मैंने प्रतीक्षा की है कि एक दिन ऐसा आएगा, जब मैं अपने कर्तव्य की ओर बढ़ूंगा. दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं जो छीनना जानते हैं, ताकतवर व्यक्ति वह है, जो सुख त्यागने की क्षमता रखता है.'' उसकी लिखी बातों से ही उसके हिंसक विचारों का पता चलता है.
लखनऊ में किराए पर रहता है सागर का परिवार

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












