
श्रीलंकाई क्रिकेटरों पर भड़के अरविंद डिसिल्वा, कहा- पहले जीतो फिर सैलरी की शिकायत करना
AajTak
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट समिति के अध्यक्ष अरविंद डिसिल्वा ने नए अनुबंध का विरोध करने वाले खिलाड़ियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी नए अनुबंधों का विरोध करने की बजाय प्रदर्शन करने पर जोर दें.
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट समिति के अध्यक्ष अरविंद डिसिल्वा ने नए अनुबंध का विरोध करने वाले खिलाड़ियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी नए अनुबंधों का विरोध करने की बजाय प्रदर्शन करने पर जोर दें. श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है. उनका आरोप है कि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने उन्हें इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं दी कि उनका मूल्यांकन और ग्रेड किस आधार पर तय किया गया. खिलाड़ियों का कहना है कि नए कॉन्ट्रैक्ट में सैलरी को कम कर दिया गया है और प्रदर्शन को ज्यादा महत्व दिया गया है.More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












