
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी चढ़ा ओलंपिक का रंग, भाला-हॉकी स्टिक के साथ दिख रहे नंदलाल
AajTak
भगवान कृष्ण के श्रृंगार से संबंधित साजो-सामान उन खेलों की तर्ज पर बिक रहे हैं, जिनमें ओलंपिक के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा. नंदलाल भाला, बैडमिंटन और हॉकी स्टिक के साथ नजर आ रहे हैं.
भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर्व जन्माष्टमी की तैयारियां तेज हो गई हैं. 30 तारीख को जन्माष्टमी को लेकर बाजार गुलजार हैं तो वहीं इस पर्व पर भी ओलंपिक का रंग चढ़ा नजर आ रहा है. इस बार जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण भी ओलंपिक के रंग में रंगे नजर आएंगे. भगवान कृष्ण के श्रृंगार से संबंधित साजो-सामान उन खेलों की तर्ज पर बिक रहे हैं, जिनमें ओलंपिक के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा. नंदलाल भाला, बैडमिंटन और हॉकी स्टिक के साथ नजर आ रहे हैं. इन खेलों में भारत ने पदक जीते थे.More Related News

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












