
शाजिया इल्मी Vs सौरभ भारद्वाज: दिल्ली कोर्ट में गोलीबारी को लेकर उलझे पार्टी प्रवक्ता
AajTak
दिल्ली की कोर्ट में आज दिनदहाड़े 2 गैंग्स के बीच खूनी खेल हुआ. रोहिणी कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी गईं और उसकी हत्या कर दी गई. वकील के भेष में आए दोनों हमलावरों को दिल्ली पुलिस ने मार गिराया. दिल्ली की कोर्ट के भीतर सनसनीखेज शूटआउट ने पूरी दिल्ली में हड़कंप मचा दिया है. हमलावर जिस तरह से कोर्ट की सुनवाई के दौरान हथियारों के साथ पहुंचने में कामयाब रहे, इसे सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक माना जा रहा है. दंगल में इस पर बहस के दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी प्रवक्ताओं के बीच वाद-विवाद हुआ. देखें

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












