
विजय हजारे ट्रॉफी: 26 साल के बल्लेबाज नारायण जगदीशन का धमाल, 9 दिन में जड़े 5 शतक, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
विजय हजारे ट्रॉफी में रनों की बरसात हो रही है. तमिलनाडु के नारायण जगदीशन ने लगातार पांच पारियों में 5 शतक जमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. सोमवार को उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सेंचुरी जड़ी.
क्रिकेट फैन्स इस वक्त भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में व्यस्त हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा धमाका हुआ है. 26 साल के नारायण जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 5 पारियों में शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. लिस्ट-ए क्रिकेट में वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश का मुकाबला हुआ. इस मैच में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी की और ओपनिंग करने आए नारायण जगदीशन ने शानदार सेंचुरी जड़ दी. रिपोर्ट लिखे जाने तक वह 77 बॉल में 102 रन बनाकर नाबाद थे, जिसमें उनके नाम 9 चौके, 3 छक्के शामिल थे. इस सीजन में नारायण का बल्ला जमकर बोल रहा है, उनकी पिछली पांच पारियां देखें तो हर पारी में उन्होंने सेंचुरी जड़ी है. यह एक बड़ा रिकॉर्ड है, जो उन्होंने अपने नाम किया. • बनाम आंध्र प्रदेश- 114*, 13 नवंबर • बनाम छत्तीसगढ़- 107, 15 नवंबर • बनाम गोवा- 168, 17 नवंबर • बनाम हरियाणा- 128, 19 नवंबर • बनाम अरुणाचल प्रदेश- 102*, 21 नवंबर
क्लिक करें: सूर्यकुमार यादव के धमाके के बीच दीपक हुड्डा ने किया ‘सरप्राइज’ लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार पारियों में शतक • नारायण जगदीशन- 5 शतक • कुमार संगाकारा- 4 शतक • एल्वीरो पीटरसन- 4 शतक • देवदत्त पड्डिकल- 4 शतककौन हैं नारायण जगदीशन? 26 साल के नारायण घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं, साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग में भी दिख चुके हैं. नारायण तमिलनाडु के लिए विकेटकीपिंग के साथ-साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालते हैं, उन्होंने अभी तक 41 लिस्ट-ए मैच में 45 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक शामिल हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हैं और अभी तक सिर्फ 7 ही मैच खेल पाए हैं. इनमें नारायण के नाम सिर्फ 73 रन ही हैं. क्या होता है लिस्ट-ए क्रिकेट? लिस्ट-ए मैच क्रिकेट के सीमित ओवर (एक दिवसीय) का एक प्रारूप है. लिस्ट-ए क्रिकेट के खेल में ओवरों की सीमा 40 से 60 ओवरों तक हो सकती है. लिस्ट-ए क्रिकेट में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट, सीमित ओवरों के घरेलू क्रिकेट और वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी शामिल हैं, जिन्हें ICC द्वारा आधिकारिक ODI (वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट) का दर्जा नहीं मिला है. अधिकांश क्रिकेट खेलने वाले देशों में लिस्ट-ए क्रिकेट के अलग-अलग रूप हैं, जैसे भारत में विजय हजारे ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी. इसी तरह इंग्लैंड में रॉयल लंदन वन-डे कप और ऑस्ट्रेलिया में जेएलटी वन-डे कप मशहूर हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










