
रूस-यूक्रेन युद्ध का अब होगा The END? समझौते के लिए ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की से की बात
AajTak
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात की है. इस बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ सार्थक बातचीत की. हमने शांति प्राप्त करने के अवसरों के बारे में लंबे समय तक बात की. हम अमेरिका के साथ मिलकर, रूसी आक्रामकता को रोकने और एक स्थायी, विश्वसनीय शांति सुनिश्चित करने के लिए अपने अगले कदमों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं.'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से बात करने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बात की है. दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा हुई है. इस बातचीत के बारे में जेलेंस्की ने जानकारी दी है. ट्रंप के पुतिन और जेलेंस्की से बात करने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि लंबे वक्त से रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा संघर्ष रुक सकता है. वहीं, ट्रंप से बातचीत के दौरान पुतिन ने उन्हें (ट्रंप) मॉस्को आने के लिए आमंत्रित किया है.
जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, 'मैंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ सार्थक बातचीत की. हमने शांति प्राप्त करने के अवसरों के बारे में लंबे समय तक बात की, टीम स्तर पर एक साथ काम करने की हमारी तत्परता और यूक्रेन की तकनीकी क्षमताओं पर चर्चा की, जिसमें ड्रोन और अन्य उन्नत उद्योग शामिल हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूं कि हम साथ में काम कर सकते हैं. इसमें उन्होंने दिलचस्पी दिखाई है.
उन्होंने लिखा कि हमने सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट के साथ अपनी चर्चा और सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और संसाधन साझेदारी पर एक नए डॉक्यूमेंट की तैयारी के बारे में भी बात की. राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन के साथ अपनी बातचीत की जानकारी साझा की. यूक्रेन से ज़्यादा कोई भी शांति नहीं चाहता. अमेरिका के साथ मिलकर, हम रूसी आक्रामकता को रोकने और एक स्थायी, विश्वसनीय शांति सुनिश्चित करने के लिए अपने अगले कदमों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. जैसा कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा, चलो इसे पूरा करते हैं.
उन्होंने कहा कि हम आगे संपर्क बनाए रखने और आगामी बैठकों की योजना बनाने पर सहमत हुए हैं.
पुतिन से ट्रंप ने की बातचीत
इससे पहले ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध, मिडिल ईस्ट के तनाव, एनर्जी, एआई, डॉलर सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा की. इस बारे में ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बातचीत की जानकारी दी थी. रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया कि पुतिन ने ट्रंप को मॉस्को आने के लिए आमंत्रित किया है.

डोनाल्ड ट्रंप की इस चेतावनी ने वैश्विक स्तर पर तीसरे विश्व युद्ध को लेकर नयी बहस को जन्म दिया है. ट्रंप का मानना है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध किसी भी समय एक बड़े वैश्विक संघर्ष का रूप ले सकता है. इस खतरे को देखते हुए दुनिया के कई प्रमुख रक्षा विशेषज्ञ भी इसे गंभीर मान रहे हैं. इस स्थिति ने चिंता बढ़ा दी है कि पूरी दुनिया महायुद्ध की चपेट में आ सकती है.

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) ने दावा किया है कि उनके अंडरवाटर ड्रोन 'सब सी बेबी' ने रूस की किलो-क्लास पनडुब्बी को ब्लैक सी के नोवोरोस्सियस्क बंदरगाह पर नष्ट कर दिया है. एसबीयू ने दावा किया कि ये हमला यूक्रेन के लिए नौसैनिक युद्ध में एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है. पनडुब्बी का इस्तेमाल रूस द्वारा यूक्रेनी शहरों पर क्रूज मिसाइल हमले करने के लिए किया जा रहा था. हालांकि, रूस ने इस दावे को खारिज कर दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकवादी हमले ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. ऑस्ट्रेलिया की सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इस हमले को पाकिस्तानी मूल के 50 वर्षीय साजिद अकरम और उनके 24 वर्षीय बेटे नवीद अकरम ने अंजाम दिया. दोनों ने यहूदी समुदाय के एक वार्षिक त्योहार के दौरान लगभग 10 मिनट तक अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें करीब 50 से ज्यादा गोलियां दागी गईं. यह घटना पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की याद दिलाती है, जहां धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाया गया था. जांच में यह भी सामने आया कि साजिद अकरम ऑस्ट्रेलिया में कई वर्षों से रह रहे थे और वे एक गन क्लब के सदस्य भी थे, जबकि उनके बेटे नवीद पर कट्टरपंथ का प्रभाव अधिक था. यह घटना ऑस्ट्रेलिया की सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है.










