
रील्स बनाने वालों से परेशान थे लोग, नाराज होकर फ्लाईओवर से फेंक दी स्कूटी! वीडियो वायरल
AajTak
सोशल मीडिया पर अक्सर बाइक स्टंट के कई वीडियो वायरल होते हैं, जो सड़क पर चलने वाले आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टंटबाजों को सबक सिखाने के लिए लोगों ने जो कदम उठाया, उसने सभी का ध्यान खींच लिया.
सोशल मीडिया पर अक्सर बाइक स्टंट के कई वीडियो वायरल होते हैं, जो सड़क पर चलने वाले आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टंटबाजों को सबक सिखाने के लिए लोगों ने जो कदम उठाया, उसने सभी का ध्यान खींच लिया.
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह मामला बेंगलुरु के नेलमंगला का है. यहां के स्थानीय लोग व्हील स्टंट करने वाले युवकों से परेशान थे. स्टंटबाजों से तंग आकर गांव वालों ने इन युवकों को घेर लिया और सबक सिखाने के लिए उनकी स्कूटर को फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया. ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या होता है व्हील स्टंट जिससे आम लोग परेशान
बता दें कि व्हील स्टंट का मतलब होता है बाइक के अगले पहिए को हवा में उठाकर चलाना. बेंगलुरु की सड़कों पर ऐसे स्टंट करने के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखे जाते हैं.
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बेंगलुरू के पास तुमकूर हाईवे फ्लाईओवर का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाईवे पर एक भीड़ स्कूटर को फेंकते हुए दिखाई दे रही है. किसी शख्स ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया है. इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ, हालांकि फ्लाईओवर के नीचे की सड़क पर कई लोग आ-जा रहे थे.
देखें वीडियो

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.












