
राज कपूर की 100वीं जयंती: पीएम मोदी से मिली कपूर फैमिली, दिया खास सम्मान
AajTak
राज कपूर की 100वीं जयंती पर आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल के लिए कपूर परिवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम ने राज कपूर को भारत के सॉफ्ट पावर का प्रतीक बताया और उनकी लेगेसी को आगे बढ़ाने के सुझाव दिए. रणधीर कपूर, ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी समेत पूरा परिवार इस मुलाकात में शामिल था. पीएम ने कहा कि वे भी कपूर परिवार का हिस्सा हैं. कपूर परिवार ने इस मुलाकात को यादगार बताया और पीएम के व्यवहार की तारीफ की.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












