
राजस्थान: गहलोत और पायलट के समर्थकों ने एक दूसरों के खिलाफ छेड़ी 'दलाल' वर्सेज 'गद्दार' की बहस
AajTak
राजस्थान में सीएम पद की लड़ाई अब शिष्टाचार की सीमा पार कर चुकी है. गहलोत और पायलट कैंप के नेता और विधायक अब एक दूसरे को 'दलाल' और 'गद्दार' कह रहे हैं. इस बीच आज दिल्ली में सोनिया की मुलाकात अशोक गहलोत और सचिन पायलट से हो रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव ने राजस्थान में पुराने जख्मों को हरा कर दिया है. इस चुनाव के बहाने राजस्थान में गहलोत बनाम पायलट की प्रतिद्वंदिता फिर से सामने आ गई है. हरे हुए पुराने जख्मों से जो मवाद रिस रहा है उससे कांग्रेस नेतृत्व परेशान है. गहलोत और पायलट भले ही इस वक्त अपना पक्ष रखने के लिए दिल्ली में हैं लेकिन राजस्थान में दोनों के समर्थक अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. गहलोत के समर्थक नेता सचिन पायलट को 'गद्दार' बता रहे हैं तो पायलट के समर्थक विधायक अशोक गहलोत के सिपहसालारों को 'दलाल' बता रहे हैं.
बुधवार को गहलोत के करीबी और राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चैयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने आजतक से बात करते हुए सचिन पायलट पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने सचिन पायलट को 'गद्दार' कहा. धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक 2020 में हरियाणा के मानेसर में बैठ गए थे और राजस्थान सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे. धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि अब ऐसे ही लोगों को राज्य का मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट किया जा रहा है.
धर्मेंद्र राठौड़ के बयान का जवाब देते हुए सचिन पायलट कैंप के एमएलए मुरारी लाल मीणा ने कहा कि वे इस बयान से बेहद आहत हैं. उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ है.
वहीं पायलट कैंप के विधायक वेद प्रताप सोलंकी ने आजतक से बात करते हुए धर्मेंद्र राठौड़ पर कई आरोप लगाए और उन्हें 'दलाल' कहा. आजतक से बात करते हुए उन्होंने कहा- राठौड़ कौन है? वो एक 'दलाल' है. अंग्रेजी में इसे हम लाइजनर कहते हैं. वो बीजेपी और कांग्रेस दोनों का लाइजनर है.
बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के बीच वहां के सीएम के लिए नये चेहरे की खोज हो रही थी. सीएम पद की रेस में सचिन पायलट सबसे आगे चल रहे थे. जयपुर में सीएम पद पर चर्चा के लिए विधायक दल की बैठक भी बुला ली गई थी. तभी ऐन वक्त पर गहलोत समर्थक 82 विधायकों ने सचिन पायलट के नाम पर आपत्ति जता दी. उस रात सियासी ड्रामा इतना बढ़ा कि गहलोत समर्थक 82 विधायकों ने सचिन पायलट के खिलाफ अपना इस्तीफा स्पीकर को सौंप दिया.
ये विधायक एक स्वर में यही कह रहे हैं कि जिसने व्यक्ति ने 2020 में राजस्थान में कथित तौर पर कांग्रेस की सरकार गिराने में सबसे बड़ा रोल निभाया उसे कांग्रेस राजस्थान का सीएम कैसे बना सकती है?

देश के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू में नगरवन के जंगल में लगी आग ने लोगों में डर और दहशत फैला दी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसका धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार में लगी आग को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भयावह वारदात हुई जिसमें चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.










