
राजस्थान की जंग: सीएम गहलोत के समर्थन में निर्दलीय विधायक, बोले- पायलट ने कभी संघर्ष नहीं किया
AajTak
निर्दलीय विधायकों ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत ही कांग्रेस हैं. इसमें कोई शक नहीं है. वे अशोक गहलोत के साथ हैं. अब इस मीटिंग में संयम लोढ़ा ने आगे बढ़कर यहां तक कह दिया कि वे मंत्री बनने नहीं आए हैं, अगर कांग्रेस ने उन्हें पोछा लगाने को भी कहा तो वे वो काम भी करने को तैयार हैं.
राजस्थान में कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई पार्टी के लिए चिंता का विषय बन ही रही है. साथ ही साथ सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच दूरियों को भी बढ़ाने वाली साबित हो रही है. लगातार हो रही बैठकें और आरोप-प्रत्यारोप की वजह से राजस्थान का ये सियासी ड्रामा कम होने के बजाय सिर्फ बढ़ता जा रहा है. अब इस लड़ाई में सीएम अशोक गहलोत लीड लेते दिख रहे हैं. उन्हें सभी 13 निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिल गया है.More Related News

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












