
राजस्थानः रिश्वत लेते पकड़े गए पालिका चेयरमैन, सीनियर असिस्टेंट और पटवारी
AajTak
भीलवाड़ा में एसीबी ने मांडलगढ़ नगर पालिका में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने मांडलगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी ने चेयरमैन संजय डांगी को चार लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. एसीबी ने तीन जगह रेड कर घूसखोरों को पकड़ा है. एसीबी ने अधिकारी और कर्मचारियों पर भीलवाड़ा, सीकर और बूंदी जिले में कार्रवाई की है. भीलवाड़ा में एसीबी ने मांडलगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. सीकर में एसीबी ने तीन राजस्थान एनसीसी बटालियन के सीनियर असिस्टेंट को भी ट्रैप किया है. राजस्थान के ही बूंदी में पटवारी विकास शर्मा को भी पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने दबोचा है. भीलवाड़ा में एसीबी ने मांडलगढ़ नगर पालिका में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने मांडलगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी ने चेयरमैन संजय डांगी को चार लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.More Related News

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












