
राजस्थानः पुलिस ने अशांति फैलाने के आरोप में पकड़ा, पिता का कातिल निकला एक आरोपी
AajTak
भरतपुर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 24 दिसंबर की रात करीब 11:30 बजे तीन व्यक्ति डीग कस्बे में लक्ष्मण मंदिर के पास दुकानों की आड़ में खड़े थे. जिनके पास एक बड़ा हथौड़ा और कुछ चाबियां थीं.
राजस्थान के भरतपुर से कत्ल का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने रात के वक्त तीन युवकों को अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. लेकिन छानबीन और सबूतों से पता चला कि पकड़े गए तीन युवकों में से एक आरोपी ही अपने पिता का कातिल है, जिसने अपने दो साथियों को सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करा दी. हत्या की ये साजिश बीमा की रकम के लिए रची गई थी.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












