
रमेश बिधूड़ी के बयानों को लेकर बीजेपी में क्यों कोई खास चिंता नहीं दिख रही? । Opinion
AajTak
भारतीय जनता पार्टी नेता रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बयानों को दिल्ली विधानसभा चुनावों में मुद्दा बनाने की कोशिश हो रही है. पर बीजेपी इससे निश्चिंत दिख रही है. आखिर भारतीय जनता पार्टी क्यों इसे गंभीरता से नहीं ले रही है?
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले विवादित बयानबाजी को लेकर बढ़त बनाने की लगातार कोशिश जारी है. कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने बीते दिन एक के बाद एक विवादित बातें की हैं. जाहिर है कि विपक्ष को बढ़त बनाने का उन्होंने मौका दे दिया है. उनके बयानों से दिल्ली की महिला वोटर्स के नाराज होने का खतरा है. पर भारतीय जनता पार्टी इसके बाद भी रमेश बिधुड़ी को लेकर कुछ ऐसा एक्शन करते नहीं दिखी जिसे सामान्य से अधिक कहा जा सके. रमेश बिधूड़ी ने जरूर इन बयानों पर खेद जताया पर माफी मांगने से इनकार कर दिया. इसी तरह बीजेपी ने भी उनके बयानों को गलत बताया पर उल्टे आतिशी से सवाल दाग दिया. प्रियंका गांधी के मामले में भी पार्टी और रमेश बिधूड़ी का रवैया कुछ ऐसा ही रहा. हालांकि, बाद में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं को टैग करके बिधूड़ी ने एक्स पर माफी मांगी थी. कुल मिलाकर ऐसा लगता है कि बीजेपी को रमेश बिधूड़ी की बयानबाजी से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. आइये देखते हैं कि वास्तव में भारतीय जनता पार्टी क्यों ऐसा कर रही है?
रमेश बिधूड़ी के बयान की बीजेपी ने निंदा की, साथ में बचाव भी
कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने इस सप्ताह एक के बाद एक विवादित बातें कही हैं, पर वो उसे विवादित नहीं मानते हैं. उनके ऊपर आरोप है कि कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी को लेकर भी उन्होंने अपमानजनक बातें कहीं. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर भी अपमानजनक बयान दिए और कहा, आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया. वह इतने पर नहीं रुके और आगे उनके पिता को अफजल गुरु का समर्थक बताया था. आम आदमी पार्टी को बढ़िया मौका मिल गया बीजेपी पर बढ़त बनाने का. सीएम आतिशी ने पीसी करके भावुक हो गईं. हालांकि बिधूड़ी के बयान पर बीजेपी ने भी सफाई पेश की है. आतिशी पर कई गई टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी इस तरह बीजेपी पर आक्रामक हुई कि बिधूड़ी का प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी की बात ही दब गई.
बिधूड़ी के बयान पर बीजेपी ने भी सफाई पेश की है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि सभी राजनीतिक नेताओं को व्यक्तिगत, लिंग संबंधित या परिवार संबंधित टिप्पणियों से बचना चाहिए, खासकर दिल्ली की मुख्यमंत्री के परिवार के खिलाफ. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी से माफी मांगने की बात करते समय, आतिशी मार्लेना को खुद इस मुद्दे पर विचार करना चाहिए.एक व्यक्ति या बुजुर्ग के रूप में हम सभी आतिशी मार्लेना के पिता का सम्मान करते हैं. लेकिन मार्लेना एक मुख्यमंत्री हैं इसलिए दिल्ली के लोग चाहते हैं कि वह एक बार सबके सामने आकर अपने पिता द्वारा अफजल गुरु के समर्थन की निंदा करें या उनके इस कृत्य को सही ठहराएं. जाहिर है कि पार्टी ने रमेश बिधूड़ी के कृत्य के लिए उनकी तरफ से माफी नहीं मांग रही और न ही बिधूड़ी से माफी मांगने के लिए कह रही है. उल्टे भारतीय जनता पार्टी आतिशी से सवाल ही दाग रही है.
आतिशी के पिता के बहाने बीजेपी अफजल गुरु वाला किस्सा बता रही
दरअसल आतिशी जितना अपने किस्से को लेकर मीडिया में आएंगी उतना ही गड़े मुर्दे उखड़ेंगे. रमेश बिधूड़ी ने जो कहा उसे संसदीय गरिमा के खिलाफ माना जाना चाहिए. पर इसी गरिमा के चलते जनता के सामने बहुत सी सच्चाई नहीं आ पाती है. बीजेपी के मजे इसलिए हैं कि इसी बहाने आम लोगों के सामने बहुत सी सचाई आ रही है. दरअसल आतिशी को आतिशी मर्लेना के नाम से ही लोग जानते रहे हैं. राजनीति में आने के बाद अचानक वो आतिशी लिखने लगीं. हद तो तब हो गई जब सीएम बनने के बाद अचानक उन्होंने कई जगह अपना नाम आतिशी सिंह लिखा. यह बिल्कुल वैसे ही था जैसे पत्रकार आशुतोष जब आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे उन्होंने कुछ दिन आशुतोष गुप्ता लिखा. हो सकता है कि चुनाव जीत जाते तो या राजनीति में बने रहते तो अपने नाम के आगे गुप्ता ही लिख रहे होते. पर अब वह केवल आशुतोष ही लिखते हैं.

'प्रधानमंत्री ओमान में, राहुल जर्मनी... दिल्ली बनी गैस चैंबर', प्रदूषण पर केजरीवाल ने दिया ये चैलेंज
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिगड़ते प्रदूषण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजधानी गैस चैंबर बन चुकी है, लेकिन केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों बेपरवाह हैं. उन्होंने बीजेपी को प्रदूषण पर डिबेट करने का चैलेंज दिया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को सख्त कर दिया है. हिजाब विवाद के बाद मिली खुफिया जानकारी में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मुख्यमंत्री को नुकसान पहुंचाने की आशंका जताई गई है. सुरक्षा समीक्षा के बाद स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (SSG) के घेरे को मजबूत किया गया है और सोशल मीडिया समेत सभी स्तरों पर निगरानी बढ़ाई गई है.

जम्मू के मिनी टाउनशिप में दुकान नहीं मिलने से नाराज एक व्यक्ति ने टेलीकॉम टावर पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. सालों से कार में सामान बेचने वाले व्यक्ति को आवंटन सूची से बाहर रखा गया था. पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया. डिप्टी कमिश्नर ने मामले पर विचार का भरोसा दिया जिसके बाद प्रदर्शन करने वाला व्यक्ति शांत हुआ.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में कर्ज चुकाने के लिए किडनी बेचने का दावा करने वाले किसान रोशन कुदे की मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि उसके पास केवल एक किडनी है. मामले में छह साहूकार गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस मानव अंग तस्करी और अवैध कर्ज वसूली के एंगल से जांच कर रही है. दावे के मुताबिक इस किसान ने साहूकारों से 50 हजार का कर्ज लिया था जो ब्याज के साथ बढ़कर 74 लाख रुपये तक पहुंच गया.

सुप्रीम कोर्ट ने बोतलबंद पानी की गुणवत्ता से जुड़ी जनहित याचिका की सुनवाई से इनकार कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि देश में पीने के पानी की उपलब्धता प्राथमिकता है और बोतलबंद पानी के मानकों पर विचार करने के लिए सक्षम प्राधिकरण मौजूद है। याचिका में बोतलबंद पानी के पुराने मानकों और प्लास्टिक से रिसने वाले रसायनों के स्वास्थ्य प्रभावों को लेकर चिंता जताई गई थी। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को संबंधित प्राधिकरण के समक्ष अपनी बात रखने की सलाह दी।








