
योग के बाद PM की सेल्फी, श्रीनगर से टोक्यो तक International Yoga Day की गूंज, Photos
AajTak
दुनिया भर में आज 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित योग कार्यक्रम में योग कर रहे हैं. साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ मनोज पांडे मथुरा में आर्मी के जवानों के साथ योग कर रहे हैं तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली में आयोजित एक सामूहिक कार्यक्रम में योग किया. इनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी देश के अलग-अलग हिस्सों में सामूहिक कार्यक्रमों में शामिल होकर योगासन कर रहे हैं.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












