
'ये मेरी रिश्वत है ताकि...', शख्स ने कंपनी में Resume के साथ भेज दी ऐसी चीज
AajTak
एंटीमेटल के सीईओ मैथ्यू पार्कहर्स्ट ने एक्स पर एक खास पोस्ट करके अपने पास आए एक रिज्यूम का जिक्र किया. शख्स ने रिज्यूम के साथ एक खास चीज भी भेजी है.
आज लोग नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं. लोग लिंक्डइन या मेल पर रिजयूम के साथ एक कवर लेटर भी भेजते हैं. लेकिन इन दिनों एक शख्स एक कंपनी को अपना रिजयूम अनोखे तरीके से देने के लिए चर्चा में आ गया है.
यूएस-बेस्ट स्टार्टअप एक क्लाउड कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन प्लेटफ़ॉर्म प्रोवाइडर एंटीमेटल के सीईओ मैथ्यू पार्कहर्स्ट ने एक्स पर इसके बारे में पोस्ट किया. कंपनी के पास पिज्जा के एक डिब्बे के साथ एक इंटर्नशिप एप्लीकेशन आया था. सीवी को एप्लीकेंट ने बॉक्स पर चिपका दिया था.
शख्स ने इसके साथ एक हैंडरिटेन नोट भी दिया था. नोट में लिखा था- आपके नए लॉन्च के लिए बधाई. एंटीमेटल मेरे लिए इंस्पिरेशन है. मैं एंटीमेटल में इंजीनियरिंग इंटर्न के रोल के लिए अप्लाई करना चाहता हूं. साथ ही लिखा था कि - ये पिज्जा आपकी हाइरिंग टीम के लिए एक रिश्वत है ताकी वे मेरी बेवसाइट चेक करें. मैं इस ऑपरच्यूनिटी के लिए एक्साइटेड हूं.
कमाल तो ये हैं कंपनी के सीईओ मैट पार्कहर्स्ट को शख्स के सीवी भेजने का ये अंदाज पसंद आया और उन्होंने इसकी फोटो पोस्ट कर लिखा कि इसका इंटरव्यू तो 100% होगा ही. मैट के पोस्ट पर ढेरों लोगों ने कमेंट किया. ज्यादातर लोग ये पूछ रहे थे कि उसका इंटरव्यू हुआ कि नहीं?
बता दें कि अनोखे रिज्यूम और अनोखे तरीके से दिए गए रिज्यूम के कई मामले पहले भी चर्चा में आते रहे हैं. हाल में एक शख्स ने फनी रिज्यूम बनाया था जो कि वायरल हुआ था. इसमें उसने ये तक लिखा था कि सलैक्ट नहीं किया तो जान लो मैं कलकत्ता से हूं और तांत्रिक की तस्वीर बना दी थी.

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.












