
यूपी: RSS कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ने वाले निलंबित दारोगा पर हमला
AajTak
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक निलंबित दारोगा को भरे बाजार पीटा गया. घटना उस समय की है, जब दारोगा सब्जी लेकर अपने घर वापस जा रहे थे.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक निलंबित दारोगा को भरे बाजार में पीटा गया. घटना उस समय की है, जब दारोगा सब्जी लेकर अपने घर वापस जा रहा था. बाजार में आए बाइक सवार युवकों ने उसे दबोच लिया. नकाबपोशों ने लाठी डंडों से उसे पीटना शुरू कर दिया. मौके पर जब तक भीड़ एकत्र हुई, अज्ञात हमलावर वहां से फरार हो गए. हल्दौर थाना में तैनात दरोगा अरुण कुमार को हाल ही में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक स्थानीय कार्यकर्त्ता को थप्पड़ मारने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था. इस मामले की आग अभी शांत नहीं हुई थी कि फिर से बड़ी घटना हो गई. बताया गया है कि बीती रात बाजार से सामान खरीदने निकले दारोगा पर चार नकाबपोश युवकों ने हमला कर दिया. ये घटना झालू के पास की है, जहां अरुण कुमार राणा किराये के कमरे में रहते हैं. नकाबपोश युवकों ने दारोगा पर लाठी-डंडों से हमला किया. दारोगा कुछ भी समझ पाते, तब तक अज्ञात हमलावर उन पर हावी हो गए. मौके पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई, ये देख हमलावर वहां से फरार हो गए.More Related News

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.












