
यूपी में मोदी-योगी की जोड़ी बनाएगी बात! क्या फिर खिलेगा कमल या बदलेगा राज?
AajTak
यूपी में चुनावी दंगल ने रफ्तार पकड़ ली है. सरगर्मियों के इस दौर में आज बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई. दो साल बाद होने वाली कार्यकारिणी बैठक का खास फोकस 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर रहा, लेकिन सबसे ज्यादा जोर उत्तर प्रदेश पर रहा. पार्टी का लक्ष्य देश के सबसे बड़े राज्य में सत्ता में वापसी का है, इसके लिए केंद्र राज्य दोनों स्तर पर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. राममंदिर और विकास योजनाओँ के सहारे योगी और मोदी सरकार यूपी के वोटर के दिल का रास्ता बनाने में जुटे हैं. सत्ता में वापसी को बेकरार बीजेपी किसी भी मोर्चे को कमजोर छोड़ने का खतरा मोल नहीं लेना चाहती लिहाजा हर मोर्चे पर चुस्त रणनीतियां तैयार की जा रही हैं. इसी इरादे से आज दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में बीजेपी दिग्गज मंथन के लिए जुटे. चर्चा तो पांचों राज्यों के चुनावी एक्शन पर हुई, पर जाहिर तौर पर आज की बैठक का केंद्र बीजेपी के लिए सबसे कीमती राज्य उत्तरप्रदेश के आसपास ही रहा. देखें ये एपिसोड.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












