
यूपी में पंचायत चुनाव के लिए सियासी पार्टियों ने कसी कमर
AajTak
यूपी में अप्रैल में होने जा रहे पंचायत चुनाव को सभी राजनीतिक पार्टियां वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से ले रहीं हैं. यह पहली बार है कि यूपी में सभी राजनीतिक दल पंचायत के चुनाव में अपनी ताकत दिखाएंगे.
यूपी में अप्रैल में होने जा रहे पंचायत चुनाव को सभी राजनीतिक पार्टियां वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से ले रही हैं. यह पहली बार है कि यूपी में सभी राजनीतिक दल पंचायत के चुनाव में अपनी ताकत दिखाएंगे. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी पंचायत चुनावों को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी का ग्राम चौपाल अभियान 11 मार्च से प्रारम्भ होकर 18 मार्च तक चलेगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 11 मार्च को गंगागंज चैराहा, गोसाईगंज, लखनऊ में दोपहर आयोजित ग्राम चौपाल में सम्मलित होकर अभियान का शुभारम्भ करेंगे. इसके साथ ही पार्टी के पदाधिकारी, केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, निगमों-आयोगों व बोर्डो के अध्यक्ष व सदस्य सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रदेश भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व ऐतिहासिक तथा साहसिक निर्णयों को लेकर जनता के दरबार में पहुंचेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया, “त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ईमानदार, निष्ठावान व गांव के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित योग्य उम्मीदवारों की विजय से अन्त्योदय लक्ष्य की प्राप्ति का उद्देश्य लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनाव मैदान में उतरने जा रही है.” प्रदेश अध्यक्ष बताते हैं कि 11 मार्च से प्रारम्भ होने वाले ग्राम चैपाल अभियान के तहत भाजपा गांव-गांव तक पहुंचकर केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व निर्णयों का दस्तावेज लेकर प्रत्येक दहलीज पर दस्तक देगी.More Related News

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.












