
यूपी एसटीएफ ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
AajTak
नकली सीमेंट फैक्ट्री का संचालन पिछले आठ महीने से अधिक समय से हो रहा था. पिछले आठ महीने में 5000 हजार से अधिक नकली सीमेंट की बोरियों की आपूर्ति अब तक की जा चुकी थी.
कोरोना वायरस की महामारी के बीच जालसाज भी सक्रिय हैं. जालसाजों का गोरखधंधा भी जारी है. उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ऐसे ही एक जालसाजी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. यूपी एसटीएफ ने लखनऊ में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ को लखनऊ में नकली सीमेंट फैक्ट्री के संचालन की सूचना मिली थी. गुप्त जानकारी के आधार पर यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के चिनहट इलाके में छापेमारी की कार्रवाई की. यूपी एसटीएफ ने चिनहट में जब छापेमारी की तो मौके से सीमेंट की 250 बोरियां बरामद हुईं. मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.More Related News

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












