
यूपीः अश्लील तस्वीरें-वीडियो भेजकर ऐसे करता था ब्लैकमेल, 82 महिलाओं को शिकार बनाने वाला गिरफ्तार
AajTak
इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाली 26 वर्षीय एक महिला थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई. महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि एक युवक उसे अश्लील संदेश और अश्लील तस्वीरें भेजता है.
यूपी के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपने मरे हुए दादा के दस्तावेज देकर उनके नाम पर एक सिम कार्ड खरीदा और फिर 80 से ज्यादा महिलाओं के साथ उसने अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ की. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाली 26 वर्षीय एक महिला थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई. महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि एक युवक उसे अश्लील संदेश भेजता है, जिनके साथ अश्लील तस्वीरें भी होती है. महिला के मुताबिक आरोपी उसे वीडियो कॉल करके अश्लील हरकतें करता था. पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए यह मामला गाज़ियाबाद पुलिस के साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया. साइबर सेल ने इस केस में छानबीन शुरू कर दी. जब पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी तो पता चला कि अश्लील कॉल करने वाला आरोपी जो सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा है. वो एक मरे हुए आदमी के नाम पर खरीदा गया है.More Related News

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












