
याद है ये बच्चा? कम हाइट का उड़ता था मजाक, मां ने रोते हुए बनाया था VIDEO, आज हासिल किया ये मुकाम
AajTak
13 साल के इस बच्चे का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, उसमें वो रोते हुए दिख रहा था. स्कूल में कम हाइट के चलते बच्चों ने उसका इतना मजाक उड़ाया कि वो कहने लगा कि उसका 'मर्डर' कर दिया जाए.
इस 13 साल के बच्चे की कहानी 2020 में दुनिया के सामने आई. जिसने जाना उसी का दिल टूट गया. लेकिन आज इस बच्चे ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जो अच्छे अच्छों के बस की बात नहीं. बच्चे का नाम क्वाडेन बेयल्स है. उसका जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें वो रोते हुए दिख रहा था. स्कूल में कम हाइट के चलते बच्चों ने उसका इतना मजाक उड़ाया कि वो कहने लगा कि उसका 'मर्डर' कर दिया जाए.
क्वाडेन की मां ने स्कूल में होने वाली बुलिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया था. इसके जरिए उन्होंने ये बताने की कोशिश की कि बुलिंग एक बच्चे को मानसिक तौर पर कितना प्रभावित कर सकती है. खासतौर पर वो जो कि विकलांग हैं. या जिन्हें कोई शारीरिक समस्या है. उनका वीडियो बाद में वायरल हो गया. ये हॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज तक भी पहुंचा. जो क्वाडेन की मदद के लिए आगे आए. कॉमेडियन ब्रैड विलियम्स ने तो क्वाडेन के लिए गो फंड मी पर एक पेज भी बना दिया. ताकि इससे 10 हजार डॉलर जमा हो सकें. और उन पैसों से क्वाडेन और उसकी मां कैलिफोर्निया में डिज्नीलैंड जा सकें. हालांकि यहां 4 लाख 70 हजार डॉलर एकत्रित हुए. जो उम्मीद से कहीं ज्यादा थे. इस परिवार ने ये पैसा चैरिटी में दे दिया. वीडियो ने फिल्ममेकर जॉर्ज मिलर का ध्यान भी खींचा था. जिन्होंने क्वाडेन को एक फिल्म में काम दिया. क्वाडेन 2022 में रिलीज हुई फिल्म Three Thousand Years of Longing में दिखा था. अब वो Furiosa फिल्म में भी दिखाई देगा.
अब लोग क्वाडेन को खूब बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'क्वाडेन तुम्हें बधाई, न केवल फिल्म के लिए बल्कि जीवन में जो दिखता है, उससे कहीं अधिक देखने के लिए. कभी हार मत मानना और कभी भी दूसरों को पावर मत देना.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अद्भुत फिल्म. इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. क्वाडेन अच्छा लग रहा है.'

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.












