
यही सही मौका... 2024 के आगाज से पहले सस्ता हुआ Sariya, कम दाम में तैयार होगा सपनों का आशियाना!
AajTak
Sariya Price Fall : हाउस कंस्ट्रक्शन में अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतें साल के आखिर महीने में कम हो गई हैं. इनके दाम में रोजाना के हिसाब से बदलाव होता है और अगर आप नए साल में और दाम घटने का इंतजार कर रहे हैं, तो हो सकता है आपकी जेब का खर्च बढ़ जाए.
अपने घर का सपना किस का नहीं होता, लेकिन आज के समय में इसे पूरा करना महंगे सौदों में एक हो गया है. House Construction में इस्तेमाल होने वाले बिल्डिंग मैटेरियल्स की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते इस पर मोटा पैसा खर्त होता है. आमतौर पर लोग इंतजार करते हैं कि जब इनके दाम कम होंगे, तब कंस्ट्रक्शन स्टार्ट कराएंगे, अगर आप भी कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं, तो बता दें ये घर बनवाने का बिल्कुल सही मौका है. दरअसल, नया साल 2024 आने से पहले ही देश के अलग-अलग शहरों में सरिया के दाम (Sariya Price) कम हो गए हैं और इसका हाउस कंस्ट्रक्शन पर आने वाले खर्च में बड़ा हिस्सा होता है.
सरिया की कीमतों का कंस्ट्रक्शन कॉस्ट पर असर अपने सपनों का आशियाना तैयार करने के लिए पहले लाखों खर्च कर जमीन खरीदनी होती है और फिर उस पर मोटी रकम खर्च करके मन मुताबिक कंस्ट्रक्शन कराना होता है. इसमें ईंट-सीमेंट से लेकर तमाम तरह के खर्च होते हैं, वहीं हाउस कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में एक बड़ा रोल सरिया की कीमतों (Sariya Price) का भी होता है, जिसमें होने वाली मामूली बढ़ोतरी भी आपके खर्च का बढ़ा देती है. लेकिन साल 2023 के आखिर महीने के अंतिम सप्ताह में सरिया की कीमतें और भी गिर गई हैं. दिल्ली से कानपुर तक और चेन्नई से गोवा तक इसके दाम में गिरावट दर्ज की गई है.
नवंबर की शुरुआत से ही जारी है कीमतों में गिरावट नवंबर की शुरुआत से लेकर अभी तक सरिया की कीमत में लगातार कमी देखने को मिल रही है. बीते 2 नवंबर 2023 को कानपुर में सरिया की कीमत 47,000 रुपये प्रति टन थी, जबकि 09 दिसंबर 2023 को ये घटकर 46,100 रुपये पर आ गई और अब 22 दिसंबर को इसका दाम और भी घटकर 45,700 रुपये प्रति टन पर आ गया है. इसी तरह, बिहार के मुजफ्फरनगर में 2 नवंबर को एक टन सरिया 46,800 रुपये का बिक रहा था, जो 9 दिसंबर 2023 को 46,100 रुपये का हो गया था, वह अब और भी गिरकर 45,700 रुपये पर आ गया है. कुछ ऐसा ही हाल दुर्गापुर का भी है और यहां सरिया की कीमत गिरकर 43,200 रुपये प्रति टन, जबकि रायपुर में 43,000 रुपये पर आ गई है. जुलाई से अब तक तो ये जरूरी चीज बेहद सस्ती हो चुकी है.
TMT Steel Bar के दाम बदलाव (18% जीएसटी के बिना)
गौरतलब है कि बीते साल 2022 में इसकी कीमतों में आग लगी थी और ये आसमान पर पहुंच गई थीं. फिलहाल, जिस रेट में सरिया मिल रहा है वो बीते साल के मुकाबले लगभग आधा चल रहा है. साल 2022 के अप्रैल महीने में तो इसका भाव घरेलू बाजार में ये करीब 78,800 रुपये प्रति टन पर पहुंच गया था. इस पर 18 फीसदी का जीएसटी (GST) लगाकर दाम की गणना करें तो ये करीब 93,000 रुपये प्रति टन बैठता है.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










