
यही सही मौका... 2024 के आगाज से पहले सस्ता हुआ Sariya, कम दाम में तैयार होगा सपनों का आशियाना!
AajTak
Sariya Price Fall : हाउस कंस्ट्रक्शन में अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतें साल के आखिर महीने में कम हो गई हैं. इनके दाम में रोजाना के हिसाब से बदलाव होता है और अगर आप नए साल में और दाम घटने का इंतजार कर रहे हैं, तो हो सकता है आपकी जेब का खर्च बढ़ जाए.
अपने घर का सपना किस का नहीं होता, लेकिन आज के समय में इसे पूरा करना महंगे सौदों में एक हो गया है. House Construction में इस्तेमाल होने वाले बिल्डिंग मैटेरियल्स की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते इस पर मोटा पैसा खर्त होता है. आमतौर पर लोग इंतजार करते हैं कि जब इनके दाम कम होंगे, तब कंस्ट्रक्शन स्टार्ट कराएंगे, अगर आप भी कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं, तो बता दें ये घर बनवाने का बिल्कुल सही मौका है. दरअसल, नया साल 2024 आने से पहले ही देश के अलग-अलग शहरों में सरिया के दाम (Sariya Price) कम हो गए हैं और इसका हाउस कंस्ट्रक्शन पर आने वाले खर्च में बड़ा हिस्सा होता है.
सरिया की कीमतों का कंस्ट्रक्शन कॉस्ट पर असर अपने सपनों का आशियाना तैयार करने के लिए पहले लाखों खर्च कर जमीन खरीदनी होती है और फिर उस पर मोटी रकम खर्च करके मन मुताबिक कंस्ट्रक्शन कराना होता है. इसमें ईंट-सीमेंट से लेकर तमाम तरह के खर्च होते हैं, वहीं हाउस कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में एक बड़ा रोल सरिया की कीमतों (Sariya Price) का भी होता है, जिसमें होने वाली मामूली बढ़ोतरी भी आपके खर्च का बढ़ा देती है. लेकिन साल 2023 के आखिर महीने के अंतिम सप्ताह में सरिया की कीमतें और भी गिर गई हैं. दिल्ली से कानपुर तक और चेन्नई से गोवा तक इसके दाम में गिरावट दर्ज की गई है.
नवंबर की शुरुआत से ही जारी है कीमतों में गिरावट नवंबर की शुरुआत से लेकर अभी तक सरिया की कीमत में लगातार कमी देखने को मिल रही है. बीते 2 नवंबर 2023 को कानपुर में सरिया की कीमत 47,000 रुपये प्रति टन थी, जबकि 09 दिसंबर 2023 को ये घटकर 46,100 रुपये पर आ गई और अब 22 दिसंबर को इसका दाम और भी घटकर 45,700 रुपये प्रति टन पर आ गया है. इसी तरह, बिहार के मुजफ्फरनगर में 2 नवंबर को एक टन सरिया 46,800 रुपये का बिक रहा था, जो 9 दिसंबर 2023 को 46,100 रुपये का हो गया था, वह अब और भी गिरकर 45,700 रुपये पर आ गया है. कुछ ऐसा ही हाल दुर्गापुर का भी है और यहां सरिया की कीमत गिरकर 43,200 रुपये प्रति टन, जबकि रायपुर में 43,000 रुपये पर आ गई है. जुलाई से अब तक तो ये जरूरी चीज बेहद सस्ती हो चुकी है.
TMT Steel Bar के दाम बदलाव (18% जीएसटी के बिना)
गौरतलब है कि बीते साल 2022 में इसकी कीमतों में आग लगी थी और ये आसमान पर पहुंच गई थीं. फिलहाल, जिस रेट में सरिया मिल रहा है वो बीते साल के मुकाबले लगभग आधा चल रहा है. साल 2022 के अप्रैल महीने में तो इसका भाव घरेलू बाजार में ये करीब 78,800 रुपये प्रति टन पर पहुंच गया था. इस पर 18 फीसदी का जीएसटी (GST) लगाकर दाम की गणना करें तो ये करीब 93,000 रुपये प्रति टन बैठता है.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.









