
'मैं हूं Twitter की नई CEO, मुझे भी हैरानी हुई', Parody ट्वीट हुआ वायरल!
AajTak
New CEO Twitter Parody Viral Tweet: कॉमेडी राइटर बेस काल्ब (Bess Kalb) ने अपने वेरिफाइड अकाउंट से कई 'पैरोडी ट्वीट' किए और दावा ठोक दिया कि वह अब ट्विटर की नई सीईओ हैं. इसके बाद कई यूजर्स तो एकबार को इस बात पर यकीन कर बैठे. यूजर्स का मानना है कि इस ट्वीट पर मस्क कार्रवाई कर सकते हैं.
ट्विटर (Twitter) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल में कहा था कि वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, बाकायदा पोल भी किया था. इसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर महिला ने मजाकिया अंदाज में कई ट्वीट किए और दावा कर डाला कि वह अब ट्विटर की नई सीईओ (New CEO Twitter) हैं, इस फैसले से उन्हें हैरानी हुई है. महिला के 'पैरोडी ट्वीट' वायरल हो रहे हैं.
बेस काल्ब (Bess Kalb) कॉमेडी राइटर हैं, उन्होंने कई ट्वीट किए और दावा किया था कि वह अब ट्विटर की नई सीईओ हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में एलन मस्क को धन्यवाद कहा. इस ट्वीट में उन्होंने मस्क को टैग भी किया था. बेस काल्ब ने लिखा कि उन्हें खुद भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह CEO बन गई हैं.
बेस काल्ब ने ट्विटर थ्रीड में कई दावे किए, उन्होंने तंज भरे अंदाज में कई बातें कहीं. बेस ने लिखा, 'मस्क के एकमात्र दोस्त जेरेड कुशनर हैं, मुझे पता है कि अपने ज्ञान के स्तर और अचूक दूरदर्शिता से एक दिन जरूर मंगल ग्रह पर जाएंगे.'
बेस काल्ब यहीं नहीं रुकी और लिखा, 'वह चाहें तो लैब में भी बच्चे भी लैब में कंसीव कर सकते हैं. मस्क ने ट्विटर ब्लू फ्लैगशिप इनोवेशन से 56 लाख रुपए कमाए हैं. हम ट्विटर में रहते हुए उनके इस स्मार्ट आइडिया की तारीफ करते हैं, उनके आने वाले प्रोजेक्टस के लिए बधाई देना चाहते हैं. हम जानते हैं कि वे सभी आइडिया महान होंगे और चंद लोगों पर ही इस धमाके का असर होगा.' इसके बाद तो बेस काल्ब को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम चर्चाएं होने लगीं.
क्या बेस काल्ब का अकाउंट होगा सस्पेंड? इस ट्वीट पर एलन मस्क कार्रवाई भी कर सकते हैं और बेस काल्ब का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड भी हो सकता है. इससे पहले एक ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने एलन मस्क का प्रोफाइल फोटो लगाकर और बायो बदलकर कई ट्वीट किए थे, इसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था.
वहीं, मस्क ने कुछ दिनों पहले यह भी कहा था कि जो शख्स दूसरी की पहचान से ट्वीट करेंगे या उनका Twitter पर कोई पैरोडी अकाउंट है तो उस पर साफ लिखा होना चाहिए कि वह पैरोडी है. अन्यथा हर ऐसा अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा जो किसी और का नाम या फोटो का इस्तेमाल कर रहा होगा.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










