
'मेरा हीरो रो रहा है...', RCB की जीत पर छलक पड़ीं कोहली की आंखें, सोशल मीडिया पर जज्बातों का सैलाब
AajTak
आरसीबी ने आखिरकार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम ने पहली बार चैंपियन बनी. आईपीएल के 18वें सीजन में 18 नंबर की जर्सी पहनने वाले विराट कोहली ने भी आखिरकार वह सपना पूरा कर लिया, जो सालों से अधूरा था, वो था आईपीएल ट्रॉफी जीतने का.विराट कोहली के करियर की यह सबसे बड़ी अधूरी ख्वाहिश अब पूरी हो चुकी है.
आरसीबी ने आखिरकार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम ने पहली बार चैंपियन बनी. आईपीएल के 18वें सीजन में 18 नंबर की जर्सी पहनने वाले विराट कोहली ने भी आखिरकार वह सपना पूरा कर लिया, जो सालों से अधूरा था, वो था आईपीएल ट्रॉफी जीतने का.विराट कोहली के करियर की यह सबसे बड़ी अधूरी ख्वाहिश अब पूरी हो चुकी है.
जो काम अब तक दिग्गज कप्तान राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों की कप्तानी में नहीं हो सका, वह कर दिखाया रजत पाटीदार ने. उनकी धमाकेदार पारी ने टीम को जीत की राह पर पहुंचाया और आरसीबी को आईपीएल चैंपियन बना दिया.
जैसे-जैसे RCB जीत के करीब पहुंच रही थी, मैदान पर हर खिलाड़ी के चेहरे पर इमोशंस साफ नजर आने लगे, लेकिन सबकी निगाहें सिर्फ एक शख्स पर थीं-विराट कोहली पर, जो हमेशा अपने जज़्बात खुले तौर पर जाहिर करते हैं. इस बार भी वही हुआ.
जीत के करीब आते ही विराट कोहली की आंखों से छलके आंसू
आखिरी ओवर में जब पंजाब को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और शुरुआती दो गेंदों पर कोई बाउंड्री नहीं आई, तो विराट कोहली ने आंखें भींच लीं. उनका चेहरा देखकर RCB फैंस समझ गए उनका हीरो रो रहा है। विराट को उस पल एहसास हो गया था कि अब RCB चैंपियन बनने जा रही है. वो एक बच्चे की तरह मैदान पर फफकते दिखे. ये तस्वीर अब RCB फैंस के दिलों को छू रही है. सोशल मीडिया पर मीम्स, पोस्ट और इमोशनल रिएक्शन के ज़रिये फैंस भी विराट के इस इमोशनल पल से खुद को जोड़ रहे हैं. कोई कह रहा मेरा हीरो रहो रहा है. कोई कोहली के आंसू अच्छे लग रहे हैं.
आइये देखते हैं कुछ ऐसे ही मीम्स और पोस्ट जीत के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को गले लगाया, और यह नजारा RCB फैंस के दिल को छू गया.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











