
मेट्रो स्टेशन पर कैसे खोलें अपनी दुकान? ऐसे होती है अलॉट
AajTak
दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर कई तरह की दुकानें होती हैं. इनमें से कुछ खाने-पीने के ब्रांडेड फूड आउटलेट्स भी होते हैं. वहीं कई ऐसे भी छोटे-छोटे कियोस्क होते हैं, जहां जूस, पानी, सैंडविच, चॉकलेट जैसी छोटी यात्रा के लिए जरूरी चीजें मिलती है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर मेट्रो स्टेशन पर ऐसी दुकान कोई कैसे खोल सकता है?
मेट्रो स्टेशन पर दुकान खोलना व्यवसाय का एक अच्छा विकल्प हो सकता है. क्योंकि इन जगहों पर दिन-रात सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में अलग-अलग लोगों को पानी, स्नैक्स या खाने-पीने की छोटी-मोटी चीजों की जरूरत रहती है. ऐसे में मेट्रो स्टेशन पर दुकान खोलना एक बढ़िया बिजनेस आइडिया है.
मेट्रो स्टेशन पर कैसे दुकान खोलने के लिए जगह मिल सकती है, इसका पूरा डिटेल दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की वेबसाइट पर दी गई है. दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर डीएमआरसी दुकान अलॉट करती है. डीएमआरसी से दुकान लेने के लिए इनकी ओर से आयोजित टेंडर में हिस्सा लेना पड़ता है. टेंडर की पूरी जानकारी डीएमआरसी की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
यहां देख सकते हैं खाली दुकानों की लिस्ट डीएमआरसी की वेबसाइट पर किन स्टेशनों पर कितनी दुकानों के लिए जगह खाली है. इसकी पूरी लिस्ट होती है. इसमें स्टेशनों के नाम, वहां उपलब्ध खाली दुकानें, उनका रेंट सारी जानकारी होती है. इस लिस्ट के अनुसार आप अपने लिए मुफीद स्टेशन और खाली जगह का चुनाव कर सकते हैं.
मेट्रो स्टेशनों पर खाली दुकानों के लिए डीएमआरसी की ओर से टेंडर निकाले जाते हैं. दुकान लेने के लिए टेंडर प्रक्रिया में भाग लेना होता है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आयोजित की जाती है. टेंडर के लिए अप्लाई करने के बाद ही दुकानों के लिए बोली लगती है.
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एप्लीकेशन सिलेक्ट होता है दुकानों के टेंडर के लिए आवेदन करना सबसे जरूरी स्टेज होता है. क्योंकि एप्लिकेशन के चयन होने के बाद ही दुकान की बोली लगाने के लिए नीलामी में भाग लिया जा सकता है. अप्लीकेशन का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होता है.
टेंडर के लिए कैसे अप्लाई करें सबसे पहले डीएमआरसी की वेबसाइट पर जाकर टेंडर नोटिस डाउनलोड करना होता है. इसमें टेंडर में हिस्सा लेने की पूरी जानकारी होती है. फिर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरना होता है. फिर टेंडर डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर उसे भरना होता है.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










