
'मूड नहीं है तो मत आओ ऑफिस', ये कंपनी कर्मचारियों को दे रही Unhappy leave
AajTak
चीन में एक रिटेल टाइकून ने कर्मचारियों को बेहतर वर्क लाइफ बैलेंस हासिल करने में मदद करने के लिए 'Unhappy leave' की शुरुआत की है. उन्होंने इसका ऐलान किया तो ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.
नौकरी वाले लोगों के साथ एक परेशानी हमेशा होती है. वह ये कि आपके निजी जीवन में कितनी भी दिक्कतें क्यों न चल रही हों, आपको फिर भी दफ्तर पहुंचना होता है और फोकस के साथ काम करना होता है. यानी कोई घरेलू प्रॉब्लम हो, किसी से झगड़ा हो या फिर दिल ही क्यों न टूटा हो आपसे उम्मीद की जाती है कि दफ्तर के काम पर इसका असर नहीं पड़ना चाहिए. ऐसे में हाल में आया चीन की एक कंपनी के मालिक का बयान बहुत खास और अलग है.
वर्क लाइफ बैलेंस के लिए 'Unhappy leave'
चीन में एक रिटेल टाइकून ने कर्मचारियों को बेहतर वर्क लाइफ बैलेंस हासिल करने में मदद करने के लिए 'Unhappy leave' की शुरुआत की है. मार्च के अंत में 2024 के चाइना सुपरमार्केट वीक के दौरान, यू डोंगलाई, जो मध्य चीन के हेनान प्रांत में एक रिटेल चेन, पैंग डोंग लाई के संस्थापक और अध्यक्ष हैं, ने घोषणा की कि कर्मचारी मूड ठीक न होने के नाम पर 10 दिनों की छुट्टी के पात्र होंगे.
'खुश नहीं हैं तो काम पर न आएं'
उन्होंने कहा- “मैं चाहता हूं कि हर स्टाफ मेंबर को फ्रीडम मिले. हर किसी का ऐसा समय आता है जब वे खुश नहीं होते हैं, इसलिए यदि आप खुश नहीं हैं, तो काम पर न आएं. यू चाहते हैं कि कर्मचारी अपने आराम का समय फ्रीली तय करें, और उन सभी को काम के बाहर पर्याप्त आराम मिले. उन्होंने ये भी कहा कि 'मैनेजमेंट द्वारा इस छुट्टी से इनकार नहीं किया जा सकता.' बता दें कि यह चाइना सुपरमार्केट वीक देश के सुपरमार्केट क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए सिक्स डे गैदरिंग है.
'मैं इस कंपनी में स्विच करना चाहता हूं'

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.












