
मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी! 13 और 14 जून के लिए अलर्ट, समुद्र तटों पर जाने से बचने की अपील
AajTak
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 13-14 जून को दो दिनों की अवधि के दौरान मुंबई शहर और उपनगरों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में बीएमसी के आपदा प्रबंधन विभाग ने नागरिकों से समुद्र तटों पर जाने से बचने की अपील की है.
Mumbai Weather Forecast, Rains: मुंबई में बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. यहां बुधवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून के दस्तक देने के बाद से ही लगातार बारिश जारी है. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई में 13 और 14 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारतीय मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, 13-14 जून को दो दिनों की अवधि के दौरान मुंबई शहर और उपनगरों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में बीएमसी के आपदा प्रबंधन विभाग ने नागरिकों से समुद्र तटों पर जाने से बचने की अपील की है.More Related News

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












