
महिला खिलाड़ियों की तरक्की से गदगद हैं सौरव गांगुली, WPL को लेकर दिया ये बयान
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत में महिला क्रिकेट ने 2019 के बाद से पुरुष क्रिकेट की तुलना में अधिक प्रगति की है. उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत, स्मृति, ऋचा, जेमिमा, शेफाली... सभी की प्रगति प्रभावी रही है.
भारत में महिला क्रिकेट ने 2019 के बाद से पुरुष क्रिकेट की तुलना में अधिक प्रगति की है. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ऐसा मानते हैं. 51 साल के गांगुली ने जियो सिनेमा से कहा, ‘भारत में 2019 के बाद से महिला क्रिकेट ने काफी प्रगति की है, पुरुष क्रिकेट से भी अधिक, पुरुष क्रिकेट हमेशा से अच्छी स्थिति में था.’
पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा, ‘महिला क्रिकेट ने जहां से यहां तक का सफर तय किया है, वह काबिले तारीफ है. एशिया कप जीतना, विश्व कप में प्रदर्शन और कॉमनवेल्थ गेम्स में उपविजेता रहना.’ उन्होंने कहा, ‘हरमनप्रीत, स्मृति, ऋचा, जेमिमा, शेफाली... सभी की प्रगति प्रभावी रही है.’
गांगुली ने कहा, ‘जब झूलन गोस्वामी ने संन्यास लिया तो लगा कि अगली तेज गेंदबाज कहां से आएंगी, लेकिन पिछले तीन साल में रेणुका सिंह ठाकुर आईं. महिला क्रिकेट के लिए यह बहुत अच्छी बात रही. ’
दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक गांगुली ने कहा कि हाल ही में महिला प्रीमियर लीग की नीलामी के दौरान भारत की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीमों द्वारा चुने जाने से उन्हें काफी अच्छा लगा.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर दर्ज की सांत्वना जीत
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की 48 रनों की पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को मुंबई में इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त देकर सांत्वना जीत दर्ज की.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












