
महिला का भेष धरकर 1,000 पुरुषों को फंसाया, सीक्रेट वीडियो बेचे, चीन का 'सिस्टर हॉन्ग' केस वायरल
AajTak
पैसा कमाने की लालच में इंसान क्या-क्या नहीं कर बैठता. चीन से सामने आया यह केस सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. यहां एक व्यक्ति ने महिला बनकर पुरुषों को धोखा दिया. अब जैसे-जैसे इस मामले का खुलासा हो रहा है, लोग चौंकते जा रहे हैं.
चीन के नानजिंग शहर से एक ऐसा घोटाला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया. यहां एक शख्स, जिसे लोग ‘सिस्टर हॉन्ग’ या ‘नानजिंग अंकल रेड’ के नाम से जानते हैं. उन पर आरोप है कि उसने महिला का रूप धारण कर 1,000 से ज्यादा पुरुषों के साथ निजी पलों को गुप्त रूप से रिकॉर्ड किया और फिर उन्हें ऑनलाइन बेच दिया.
आरोपी लंबे गाउन, विग और भारी मेकअप करके खुद को महिला बताता था. सोशल मीडिया पर वह ब्यूटी फिल्टर और बदली हुई आवाज का इस्तेमाल करता था, ताकि पुरुषों को यह यकीन हो सके कि वे किसी महिला से बात कर रहे हैं.
ऐसे हुआ खुलासा
साउथ मॉर्निंग चाइना पोस्ट के मुताबिक, आरोपी जियाओ ने अपने घर में हिडन कैमरा लगाया हुआ था. वह पुरुषों को प्यार और नजदीकी रिश्तों का झांसा देकर घर बुलाता और उनके साथ बिताए पलों को रिकॉर्ड कर लेता. इसके बाद वह इन वीडियो को ऑनलाइन ग्रुप्स में शेयर करता था. बताया जा रहा है कि उसने मेंबरशिप के लिए लोगों से 150 युआन (करीब 1,700 रुपये) चार्ज भी किया.
कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि जियाओ की उम्र 60 साल के करीब है और उसने लगभग 1691 पुरुषों के साथ संबंध बनाए. हालांकि, पुलिस ने इस संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया कहा और साफ किया कि आरोपी की उम्र 38 साल है.
गिफ्ट लेते थे, पैसे नहीं

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












