महाराष्ट्र में कोरोना ने बिगाड़े हालात, अब कैसे होंगे अलग-अलग बोर्ड के एग्जाम
AajTak
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति गंभीर है. यहां सरकार ने कई तरह की बंदिशें लगाकर केरोना से लड़ने के इंतजाम किए हैं. राज्य में स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं. अब ऐसे में सभी को बोर्ड एग्जाम की चिंता है, आइए जानते हैं कि महाराष्ट्र में कैसे अलग अलग बोर्ड के एग्जाम होंगे.
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े बताते हैं कि कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां तीन दिन पहले शनिवार को 35726 नए केस दर्ज किए गए और 166 मौतें हुईं. इन भयावह परिस्थितियों को देखते हुए राज्य के स्कूल 15 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं, लेकिन दूसरी ओर ऑफलाइन मोड में होने जा रहे बोर्ड एग्जाम बड़ी चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. राज्य बोर्ड भले ही परीक्षाएं आगे स्थगित कर दी जाएं, लेकिन राज्य को लेकर दूसरे बोर्ड्स की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. आइए जानते हैं कि महाराष्ट्र स्टेट में किस बोर्ड के कितने स्कूल हैं, अगर लॉकडाउन आगे बढ़ा तो कैसे होंगे बोर्ड एग्जाम. बोर्ड की ओर से दस दिन पहले ही कहा गया था कि इस साल भी महाराष्ट्र एसएसएसी और एचएससी बोर्ड एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे. लेकिन सरकार ने इस पर कुछ छूट दी है जैसे कि कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी की वजह से छात्रों को दूसरे एग्जाम सेंटर पर नहीं जाना होगा, अपने स्कूल में परीक्षाएं होंगी. बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाएं क्रमशः कक्षा 10 और 12 के लिए 23 अप्रैल और 29 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं. लेकिन कहा गया है कि इस साल 10वीं क्लास के प्रैक्टिकल्स नहीं होंगे. इसके अलावा इंटरनल असाइनमेंट सबमिशन लिखित परीक्षा (21 मई-जून 10 से) के बाद होगा.More Related News

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.












