
महाराष्ट्र में 25 हजार से ज्यादा कोरोना केस, क्या फिर लगेगा लॉकडाउन? CM उद्धव ने दिए संकेत
AajTak
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा- लॉकडाउन बिल्कुल ही एक विकल्प है, जैसे कि हर रोज कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन मैं फिर भी नागरिकों से सहयोग की उम्मीद कर रहा हूं. राज्य में कोरोना का नया स्ट्रेन आ चुका है और लगातार कोरोना मामले बढ़ रहे हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की संख्या का बढ़ना लगातार जारी है. शुक्रवार के दिन अकेले महाराष्ट्र में ही 25,681 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. और एक ही दिन में कोरोना के कारण 70 लोगों की जानें चली गईं हैं. महाराष्ट्र में मृत्यु दर भी 2.20 % रही है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को आगाह करते हुए कह दिया है कि अगर इसी तरह कोरोना मामले बढ़ते रहे तो बिना शक के लॉकडाउन लगाया जा सकता है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा- लॉकडाउन बिल्कुल ही एक विकल्प है, जैसे कि हर रोज कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन मैं फिर भी नागरिकों से सहयोग की उम्मीद कर रहा हूं. राज्य में कोरोना का नया स्ट्रेन आ चुका है और लगातार कोरोना मामले बढ़ रहे हैं.More Related News

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












