
महाराष्ट्र: अकोला में 6 महीने की बच्ची की कोरोना से मौत, तेज बुखार के बाद हुई थी भर्ती
AajTak
महाराष्ट्र के अकोला जिले के महान में रहने वाले खान परिवार में 10 साल बाद एक बच्ची का जन्म हुआ था. परिवार ने बताया कि 2 दिन पहले तेज बुखार आने के बाद बच्ची को अकोला के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया था. जहां उसका एंटीजन टेस्ट कराया गया जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इलाज के दौरान उसकी शुक्रवार को मौत हो गई.
महाराष्ट्र के अकोला में दिन-ब-दिन कोरोना अपना विकराल रूप लेता नजर आ रहा है. कोरोना बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं को अपना शिकार बना रहा है. इतना ही नहीं अब शिशुओं को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. ऐसे ही घटना अकोला जिले से सामने आई जहां 6 महीने की बच्ची की कोरोना वायरस से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, अकोला जिले के महान में रहने वाले खान परिवार में 10 साल बाद एक बच्ची का जन्म हुआ था. परिवार ने बताया कि 2 दिन पहले तेज बुखार आने के बाद बच्ची को अकोला के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया था. जहां उसका एंटीजन टेस्ट कराया गया जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इलाज के दौरान उसकी शुक्रवार को मौत हो गई.
राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












