
भोपाल में ई-रिक्शा से स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने पर रोक, प्रशासन ने इसे असुरक्षित बताया
AajTak
भोपाल में जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर ई-रिक्शा से छात्र-छात्राओं को स्कूल भेजने और लाने पर रोक लगा दी है. सुरक्षा के लिहाज से स्कूल परिवहन के लिए इसे असुरक्षित माना है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राजधानी में स्कूली बच्चों के लिए ई-रिक्शा से आवाजाही पर रोक लगा दी है. शहर में कई स्कूल बच्चों को लाने और ले जाने के लिए ई-रिक्शा का इस्तेमाल करते हैं. जिला प्रशासन ने इस बच्चों के सुरक्षा के लिहाज से असुरक्षित करार दिया है.
भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शहर के स्कूलों में बच्चों को लाने और ले जाने के लिए ई-रिक्शा के इस्तेमाल को बच्चों के लिए असुरक्षित माना है. सोमवार से ही इस पर रोक के बाद अब स्कूल जाने वाले सभी विद्यार्थी ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जा सकेंगे.
स्कूल प्रबंधन ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक लगाएं वहीं स्कूल प्रबंधनों को भी यह साफ निर्देश दे दिए गए हैं कि यदि ई-रिक्शा उनके स्कूल में स्कूली छात्र-छात्राओं को लेकर आते हैं तो उस पर सीधे प्रतिबंध लगा दिया जाए. साथ ही ऐसा नहीं करने का निर्देश दिया जाए.
कहीं से भी बच्चों के ई-रिक्शा पर स्कूल भेजना सुरक्षित नहीं प्रशासन का मानना है कि बच्चों को ई-रिक्शा से स्कूल भेजना सुरक्षित नहीं है. ई-रिक्शा तीन पहिया की कैटेगरी में आता है और हल्का होने के कारण वह कई बार हादसा का शिकार हो जाता है. बारिश के मौसम में बच्चों का इसमें भीग जाने का खतरा रहता है.
बारिश के मौसम में अक्सर पलट जाते हैं ई-रिक्शा बारिश के मौसम में कई बार देखा जाता है कि खराब सड़कों,गड्ढों और कीचड़ के चलते ई-रिक्शा का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह अक्सर पलट जाता है, सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूली छात्रों के लिए ये फैसला किया है.

ZeroB H2OHH review: मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट आया है, जो आपको हर जगह साफ पानी दे सकता है. इसके लिए आपको बार-बार पैकेज्ड पानी नहीं खरीदना होगा. हम बात कर रहे हैं ZeroB H2OHH बोतल की, जो बिना किसी बिजली के आपको हर जगह शुद्ध पानी देती है. हालांकि, ये किसी भी पानी को साफ नहीं कर सकती है. आइए जानते हैं इसका रिव्यू.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.









