
भैंस चराने वाली लड़की को करवा दिया ग्रेजुएशन में टॉप, राजस्थान-Noida से नॉर्थ ईस्ट तक फैला है मेवाड़ यूनिवर्सिटी का फर्जी रैकेट
AajTak
Rajasthan News: एसओजी की जांच में एक और रैंक होल्डर सांचोर की ही रहने वाली कमला ने भी एक लाख में इसी यूनिवर्सिटी से डिग्री खरीदी थी. उसने भी कभी कॉलेज का मुंह नहीं देखा, मगर फ़र्ज़ी डिग्री लगाकर पेपर लीक गिरोह के जरिए लेक्चरर की परीक्षा पास कर ली थी.
राजस्थान में फर्जी डिग्री मामले में एसओजी ने चित्तौड़गढ़ की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में इस गोरखधंधे को उजागर किया है. राजस्थान के सेकेंड ग्रेड टीचर परीक्षा लेक्चरर हिंदी-2022 में पेपर लीक और डमी के जरिए टॉपर बनी छात्रा की ग्रेजुएशन से लेकर बीएड तक की फ़र्ज़ी डिग्री बना दी. आरोपी छात्रा ब्रह्मा कुमारी सांचोर के भूतेश्वर गांव में मवेशी चराती थी. उसने कभी किसी कॉजेज तक का मुंह नहीं देखा.
शक हुआ तो राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ब्रह्मा कुमारी की डिग्री की जांच के लिए एसओजी को पत्र लिखा. एसओजी की जांच में एक और रैंक होल्डर सांचोर की ही रहने वाली कमला ने भी एक लाख में इसी यूनिवर्सिटी से डिग्री खरीदी थी. उसने भी कभी कॉलेज का मुंह नहीं देखा, मगर फ़र्ज़ी डिग्री लगाकर पेपर लीक गिरोह के जरिए लेक्चरर की परीक्षा पास कर ली थी. यूनिवर्सिटी के डीन और प्रिंसिपल को अरेस्ट किया है. एसओजी के एडीजी वीके सिंह के मुताबिक, डीन कौशल सिंह ने बताया कि पांच साल में कितनी फर्जी डिग्रियां बांटी, ये याद नहीं है. जरूरत के हिसाब से लाखों में डिग्री का सौदा होता था. डीनने कहा कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री केवल राजस्थान हीं नहीं, नोएडा में भी बांटी हैं. गुजरात समेत कई जगह यूनिवर्सिटी के लोगों को गिरफ़्तार किया है. एसओजी ने इस मामले में अबतक दो सरकारी टीचर समेत कई दलालों को भी गिरफ़्तार किया है.
एसओजी ने चुरू के ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के संचालक समेत चार लोगों को फ़र्ज़ी डिग्री बांटने में गिरफ़्तार किया था. वहां केवल सात टीचर समेत कुल 28 स्टाफ़ है और 15 से ज़्यादा कोर्स संचालित हैं. यूनिवर्सिटी ने अबतक 708 पीएचडी की डिग्री बिना प्रोफ़ेसर की बांट दी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 3 लाख अधिकारी-कर्मचारियों की जांची जाएंगी डिग्रियां, भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला
एडीजी वीके सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी अब तक 43 हज़ार डिग्रियां बांट दी हैं जिसकी जांच संभव नहीं है. मगर यूनिवर्सिटी की डिग्री लेकर सरकारी नौकरी पानेवाले की जांच की जाएगी .
राजस्थान में पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 में बड़े पैमाने पर फ़र्ज़ी डिग्री से नौकरी पाने वाली की जांच चल ही रही थी कि पीटीआई भर्ती परीक्षा 2018 में अकेले 60 नौकरी पाए लोगों की डिग्री नई जांच में फर्जी पाई गई है. इसके अलावा, नर्सिंग भर्ती में 83 अभ्यार्थियों ने शिलॉन्ग के एक ही नर्सिंग कॉलेज की डिग्री लगाई है.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










