
भाजयुमो ने सीएम उद्धव को भेजे 2 हजार पोस्ट कार्ड, ताकि अमृत महोत्सव की जानकारी हो सके
AajTak
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में केंद्र की ओर से मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को हीरक महोत्सव कहा था. उद्धव के इसी बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने उनपर टिप्पणी की थी. नारायण राणे के बयान को लेकर उनपर महाराष्ट्र में कई जगहों पर मामले दर्ज हुए थे, इसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि, उन्हें जमानत मिल गई है.
महाराष्ट्र के उल्हासनगर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को करीब 2000 पोस्ट कार्ड भेजे हैं. भाजयुमो का कहना है कि ये पोस्टकार्ड इसलिए भेजे गए हैं, ताकि सीएम उद्धव को आजादी के 75वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश में चल रहे अमृत महोत्सव की जानकारी मिल सके.
राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












