
बैलगाड़ी पर चला जाऊंगा पर Air India में नहीं, लेट हुई फ्लाइट तो एयरलाइन पर भड़का शख्स
AajTak
एक स्टार्टअप कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट आदित्य कोंदावर ने एयर इंडिया को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे बैलगाड़ी में सफर कर लेंगे लेकिन एयर इंडिया की फ्लाइट में नहीं करेंगे.
सोशल मीडिया का समय है और लोग इसी के जरिए अच्छे बुरे अनुभव लोगों के साथ शेयर करते हैं. लोग सरकारी कामकाज से लेकर जानी मानी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को लेकर भी इसी के जरिए अपनी शिकायतें रखते हैं. हाल में एयर इंडिया के विमान में बेंगलुरू से पुणे की यात्रा करने के बाद एक शख्स ने कुछ ऐसा ही शेयर किया. एक स्टार्टअप कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट आदित्य कोंदावर ने एयर इंडिया को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए गुस्सा जाहिर किया.
उन्होंने लिखा कि 'डियर एयर इंडिया, कल रात मुझे एक बहुत ही खास सबक सिखाने के लिए धन्यवाद. मैं इसे पूरी गंभीरता से कह रहा हूं - मैं अपने जीवन में कभी भी एयर इंडिया एक्सप्रेस या एयर इंडिया की फ्लाइट नहीं लूंगा - अगर जरूरत पड़ी तो मैं 100% एक्ट्रा पेमेंट देकर दूसरी किसी एयरलाइन से चला जाऊंगा.बैलगाड़ी ले लूंगा लेकिन आपकी एयरलाइन नहीं.
उन्होंने आगे लिखा - 9.50 बजे की मेरी फ्लाइट ने 12.15/12.20 तक उड़ान भरी. फ्लाइट में बदबू आ रही थी और सीटें बहुत गंदी और दाग-धब्बों से भरी थीं.कल सुबह 1.50 बजे पुणे में अपने दिन की शुरुआत की - एक बड़ी फैक्ट्री से होकर गुजरा और कई मैनेजमेंट मीटिंग्स में बैठा और 3 बजे जाकर अपने घर पहुंचा. टाटा ग्रुप और उनके लीडर्स के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है - मैं उनसे हमेशा पूर्णता की उम्मीद करता हूं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह एक डिजास्टर है!'
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जल्द ही उनकी पोस्ट का जवाब दिया और समस्या को तुरंत ठीक करने का वादा किया। कंपनी ने लिखा- 'हाय आदित्य! हम आपकी फ्लाइट में हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हैं। कृपया ध्यान दें कि आने वाली फ्लाइट हमारे कंट्रोल से बाहर रहे कारणों से विलंबित हुई थी। हम आपके विमान अनुभव के संबंध में उठाए गए मुद्दे पर गौर करेंगे और इसे तुरंत ठीक करेंगे.' आदित्य के पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक शख्स ने कमेंट में लिखा- मेरे साथ तो और भी बुरा हुआ था, मेरी फ्लाइट 4 घंटे देरी से गोवा पहुंची थी.पूरा दिन बर्बाद हो गया था. एक अन्य ने दावा किया, 'सुनकर दुख हुआ, लेकिन मेरा मामला अधिक भयानक था। जब मैंने दोहा से दिल्ली की उड़ान भरी तो मेरी सीट हद से ज्यादा गंदी थी.'

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.









