
बेटे ने जेब से निकाला एक रुपया तो पिता ने दी तालिबानी सजा, काटनी पड़ीं दोनों हाथ की उंगलियां
AajTak
चाईबासा के जोड़ापोखर में चिंता बोइपाई ने अपने 10 साल के बेटे बुधराम को 1 रुपये चुराने की सजा देते हुए उसके दोनों हाथों को पानी में डाल दिया था. इसके बाद बच्चे का इलाज कराया गया था. लेकिन कुछ समय बाद उसकी दोनों हाथ की उगलियां सड़ना शुरू हो गईं. ऐसे में अब रांची के निजी अस्पताल में बुधराम की सभी उंगलियां काटनी पड़ीं. ताकि हाथों को बचाया जा सके.
झारखंड के चाईबासा से चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जेब से 1 रुपये का सिक्का निकालने पर एक पिता ने अपने बेटे को तालिबानी सजा दी. क्रूर पिता ने बेटे का हाथ खौलते पानी में डाल दिया. इसके चलते मासूम दोनों हाथ से अपाहिज हो गया. अब ढाई महीने बाद इलाज के दौरान बच्चे के दोनों हाथ की 10 उंगलियों को काट दिया गया.
राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












