बिहार: कंधे तक भरे बाढ़ के पानी में उतर स्कूल में फहराया तिरंगा, लोग कर रहे सलाम
AajTak
विद्यालय में शिक्षक बाढ़ की वजह से नहीं पहुंचे थे. लेकिन ग्रामीण युवकों और गांव के बुजुर्गों ने तय किया कि झंडोरोहण किया जाए. फिर कुछ युवक कंधे तक भरे पानी में उतरे फिर उन्होंने झंडा फहराया.
बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जिसकी वजह से राज्य के कई जिलों में बाढ़ का पानी भरा है. भागलपुर एक ऐसा ही इलाका है, जहां पर पानी भरा हुआ है. बावजूद इसके यहां पर लोगों में स्वतंत्रता दिवस मनाने के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. रसीदपुर दियारा के एक विद्यालय में बाढ़ का पानी कंधे तक भरा हुआ है. गांव के युवा और बुजुर्गों ने तय किया कि 15 अगस्त को झंडाहोरण किया जाए. (इनपुट- राजीव सिद्धार्थ) विद्यालय में के शिक्षक बाढ़ की वजह से नहीं पहुंचे थे. कुछ युवक कंधे तक भरे पानी में उतरे फिर उन्होंने यहां झंडा फहराया गया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भागलपुर के रसीदपुर दियारा मध्य विद्यालय में कंधे भरे पानी में उतर कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और पानी में खड़े होकर उसे सलामी दी और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.More Related News
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.