
बिजली से भी तेज! चीन की हाई-स्पीड ट्रेन ‘CR450’ ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीडियो वायरल
AajTak
चीन ने हाई-स्पीड रेल तकनीक में एक बड़ी छलांग लगाई है, जिससे वह दुनिया के बाकी देशों से काफी आगे निकल गया है और ट्रेन यात्रा के भविष्य को नई दिशा दे दी है.
चीन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हाई-स्पीड रेल तकनीक में उसका कोई मुकाबला नहीं. देश ने दुनिया की सबसे तेज़ ट्रेन ‘CR450’ का सफल परीक्षण कर लिया है, जिसने ट्रायल रन के दौरान 896 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़कर सभी विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिए.
इससे पहले जापान की L0 सीरीज़ मैगलेव ट्रेन 603 किमी/घंटा की स्पीड के साथ दुनिया की सबसे तेज़ ट्रेन मानी जाती थी, लेकिन अब चीन की नई उपलब्धि ने उसे बहुत पीछे छोड़ दिया है, और अल्ट्रा हाई-स्पीड रेल ट्रैवल की दौड़ में चीन ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है.
कहां चलेगी यह ट्रेन?
‘CR450’ ट्रेन को शंघाई-चेंगदू हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर चलाने की योजना है, जो चीन के दो सबसे महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ेगी. हालांकि, व्यावसायिक सेवा शुरू होने से पहले ट्रेन को 6 लाख किलोमीटर की टेस्ट रन पूरा करनी होगी.चीन के सरकारी चैनल CGTN के अनुसार, अभी अंतिम इंजीनियरिंग निरीक्षण और सुरक्षा मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है.
देखें वायरल वीडियो
400 किमी/घंटा की होगी सर्विस स्पीड

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











