
बिजनेस के लिए काट लीं अपनी पलकें, अब लाखों कमा रही महिला
AajTak
एक महिला ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए जो किया वो हैरान कर देता है. दरअसल उसने अपने आईलैश सीरम को प्रमोट करने लिए अपनी खुद की पलकें काट लीं और फिर अपने सीरम की मदद से उनके बढ़ने को रिकॉर्ड भी किया.
कई बार लोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए फ्री ट्रायल प्रोडक्ट बांटते हैं तो कई लोग अपने प्रोडक्ट के फायदों को साबित करने के लिए बड़े-बड़े विज्ञापन दे डालते हैं. इसी तरह एक महिला ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपनी खुद की पलकें काट लीं. सुनकर हैरानी होती है लेकिन महिला ने सचुमच ऐसा किया है और इतना बड़ा रिस्क लेना उसके लिए फायदेमंद भी रहा.
आईलैशेज एक्सटेंशन पर हर साल खर्च करती थी 2 लाख
Kasey Giarratana आईलैशेज के एक्सटेंशन पर हर साल $2,400 (लगभग 2 लाख रुपये) खर्च करती थी, इसलिए उन्होंने तय किया कि इतना खर्चा करने की जगह वह अपना खुद का ब्यूटी बिजनेस शुरू करेंगी.
Giarratana का दावा है साधारण आईलैश सीरम संभावित रूप से हानिकारक हो सकते हैं. लोग ऐसे सीरम यूज करके आंखों के आसपास की डार्क सर्किल, पलकों की सूजन, आंखों में दर्द जैसी दिक्कतों का सामना करते हैं. इसलिए Giarratana और उनकी कंपनी के को-फाउंडर Michael Giarratana एक ऐसा ब्रांड लॉन्च करना चाहते थे जो नॉन टॉक्सिक हो.
क्लीक कंटेंट से तैयार किया अपना ब्यूटी प्रोडक्ट
उन्होंने तय किया कि उनके प्रोडक्ट Xali Organics में केवल क्लीन कंटेंट होगा और यह बाजार में एकमात्र क्लीन प्रोडक्ट्स में से एक रहेगा. प्रोडक्ट कंटेंट में "प्योरीफाइड वाटर, हाइलूरोनिक एसिड, कोलेजन, कुकुर्बिटा पेपो कद्दू के बीज का रस, मिरिस्टॉयल पेंटेपेप्टाइड -17, आर्जिनिन और विटामिन बी 7 शामिल किए गए हैं. Giarratana का दावा है कि उनका प्रोडक्ट आईलैशेज की थिकनेस और लंबाई को बढ़ाने के लिए पॉलीपेप्टाइड्स के साथ तैयार किया गया है.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










