
बच्चों को सोशल मीडिया पर फेमस कर पछता रही मां, अब जाकर पता चली ये खौफनाक चीज
AajTak
ये महिला अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तभी से पोस्ट कर रही थी, जब से वो पैदा हुए थे. बाद में उसे जो सच्चाई पता चली, उससे उसके होश उड़ गए.
सोशल मीडिया के इस दौर में लोगों के बीच फेमस होने की होड़ लग गई है. वो खुद के वीडियो और तस्वीरों को पोस्ट करने में तो कोई कसर नहीं छोड़ रहे. साथ ही अपने बच्चों को भी फेमस करना चाहते हैं. इसके लिए बच्चों के पैदा होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें पोस्ट करना शुरू कर देते हैं.
कई मामलों में तो ये भी देखा गया है, जब लोग बच्चे के पैदा होने के तुरंत बाद ही उसकी पहली तस्वीर पहली सेल्फी के तौर पर पोस्ट कर देते हैं. उसी दिन बच्चों का इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अकाउंट बन जाता है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कटरीना स्ट्रोड नामक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपने बच्चों को बचपन से ही स्टार बनाने का सोच लिया था. वो एक लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर हैं. कटरीना के दो बच्चे हैं. बेटी 4 साल की है और बेटा 3 साल का है. इन्होंने अपने बच्चों को टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर फेमस किया है.
पैदा होने के बाद से ही इनकी तस्वीरें, वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया था. जिनमें ये खेलते हुए या स्विमिंग करते हुए दिखते. हालांकि कटरीना ने 2022 में ऐसा करना बंद कर दिया था. उन्होंने देखा कि टिकटॉक पर एक यूजर ने उनके बेटे की तस्वीर का इस्तेमाल कर उसे पोस्ट किया और अपना बेटा बताया.
सर्वे में सामने आए ये आंकड़े
अमेरिका के कैरोलीना में रहने वाली कटरीना ने कहा कि उन्हें ये कतई नहीं पता था कि कोई बच्चों को इस तरह नुकसान पहुंचाएंगे. वो बच्चों की तस्वीरें अपने फोन में सेव कर लेते हैं और फिर उनके साथ जो करना चाहते हैं, वो करते हैं. कटरीना ने ये बात अपने पति को बताई.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











